हर्मिटेज पार्क में बिल्डर की वादाखिलाफी पर फूटा निवासियों का गुस्सा
जीरकपुर के ढकोली स्थित हर्मिटेज पार्क सोसाइटी की तीसरी जनरल बॉडी मीटिंग रविवार को सोसाइटी क्लब हाउस में संपन्न हुई। बैठक में रेजिडेंट्स ने बिल्डर की वादाखिलाफी और आरडब्ल्यूए (रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन) गठन में हो रही जानबूझकर देरी को लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराया।
मीटिंग में विशेष रूप से 4बीएचके फ्लैट्स के ऑक्युपेंसी सर्टिफिकेट मिलने में हो रही अनावश्यक देरी को लेकर रोष जताया गया। रेजिडेंट्स ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि बिल्डर की इस लापरवाही को न केवल मीडिया और प्रशासन तक पहुंचाया जाएगा, बल्कि रियल एस्टेट सेक्टर में भी उजागर किया जाएगा ताकि लोग भविष्य में इस बिल्डर से सतर्क रहें।
बिल्डर ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन की तैयारी
टीआरडब्ल्यूए के कोऑर्डिनेटर परीक्षित शर्मा ने बताया कि बार-बार अनुरोध करने के बावजूद बिल्डर ने आरडब्ल्यूए गठन हेतु जरूरी दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवाए हैं। इसके चलते सोसाइटी में प्रशासनिक कार्यों में भी बाधा आ रही है। बैठक में यह भी तय किया गया कि हर्मिटेज पार्क, क्षेत्र की अन्य सोसाइटियों द्वारा चलाए जा रहे सामूहिक आंदोलनों से जुड़ेगा और एडीसी कार्यालय तक अपनी बात पहुंचाएगा। इसके अलावा, आने वाले दिनों में बिल्डर के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन भी किया जाएगा।
स्ट्रे डॉग्स को लेकर सकारात्मक पहल
बैठक में रेजिडेंट्स ने डॉग फीडर्स के प्रयासों की सराहना की। अब तक सोसाइटी परिसर से 5 पिल्लों को गोद लिया जा चुका है, जिनकी देखरेख के लिए एक औपचारिक एमओयू के अंतर्गत आर्थिक सहयोग सुनिश्चित किया गया है। वहीं, शेष आवारा कुत्तों के लिए 5 सितंबर 2025 को टीकाकरण अभियान आयोजित किया जाएगा।