Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

आईसीएआई द्वारा इंटरनेशनल रिसर्च अवार्ड से नवाजे गये रिसचर्स

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 30 अगस्त (हप्र) देश के सर्वाेच्च सीए संघ दी इंस्टीच्यूट ऑफ चार्टेड अकाउटेंट्स आफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा आयोजित पांचवें आईसीएआई इंटरनेशनल रिसर्च अवार्ड 2024 के अंतर्गत देश-विदेश के रिसचर्स को नवाजा गया है। एक निजी होटल में आयोजितकार्यक्रम...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 30 अगस्त (हप्र)

देश के सर्वाेच्च सीए संघ दी इंस्टीच्यूट ऑफ चार्टेड अकाउटेंट्स आफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा आयोजित पांचवें आईसीएआई इंटरनेशनल रिसर्च अवार्ड 2024 के अंतर्गत देश-विदेश के रिसचर्स को नवाजा गया है। एक निजी होटल में आयोजितकार्यक्रम में चार श्रेणियों - टैक्सेशन, अकाउंटिंग, इकोनोमिक्स और फाइनांस में पुरस्कृत किये गये। इस संस्करण में पूरे विश्व से 260 रिसर्च पेपर प्राप्त हुए। ज्यूरी की अध्यक्षता सीपीए ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष डेल पिंटू ने की। देश और विदेश से जुटे लगभग 500 सीए, अर्थशास्त्रियों और फाइनाशियल एक्सपर्ट्स की मौजूदगी में आईसीएआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए रंजीत कुमार अग्रवाल, उपाध्ययक्ष सीए चरनजोत सिंह नंदा, ज्यूरी अध्यक्ष डेल पिंटू, यूएस स्थित सियेटल यूनिवर्सिटी के चेयर निरंजन चिप्पलकट्टी, आईसीएआई की रिसर्च कमेटी के चेयरमैन हंसराज चुघ व वाईस चेयरमैन सीए आरएस अदुकिया और आईसीएआई चंडीगढ़ ब्रांच के चेयरमैन सीए अभिषेक सिंह चौहान ने शोधकर्ताओं को पुरस्कृत किया। पुरस्कृत होने वाले रिसचर्स में टैक्सेशन कैटेगरी में शुभम गर्ग, कर्म पाल नेरवाल, संजीव कुमार, आर रविचंद्रन, डा. लक्ष्मण राउ जी, लोहित एन, संतोष कुमार और प्रियंका को सम्मानित किया गया जबकि अकाउंटिंग कैटेगरी में चंचल चैटर्जी, भावना थवानी, तुषार पाणीग्रह और मीना भाटिया को पुरस्कृत किया गया। इकोनोमिक्स कैटेगरी में डा देवाशीष बटब्याल, हरसंगलिया हलम, सुबीर कुमार सेन, मानव कुमार चकमा, डा. रुपा सिन्हा, करीम एम सेलम, डा अभिनंदन कुलाल, डीके विश्वनाथ, सनथ कुमार कंथिला और प्रोफेसर हाबिल टूडोर क्रिस्टिना को नवाजा गया जबकि फाइनांस के क्षेत्र में रजत कुमार सोनी, प्रोफेसर तनुज नंदन, डा उज्जवल स्वर्ण, डा धीरेन कुमार पांडेय, डा विनीता कुमारी, ऐलेसिया पल्मा, डा जोन डब्ल्यू गोडेल और प्रोफेसर टूडोर क्रिस्टिना को पुरस्कृत किया गया।

Advertisement

Advertisement
×