ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

अरुण सूद की अध्यक्षता में प्रशासक से मुलाकात करने पहुंचे विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 10 मई (हप्र) शनिवार को भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद की अगुवाई में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपनी समस्याएं चंडीगढ़ प्रशासक गुलाब चंद कटारिया के समक्ष रखीं। अरुण सूद व प्रतिनिधिमंडल ने गांवों में स्थित...
चंडीगढ़ के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि शनिवार को भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अरुण सूद की अध्यक्षता में प्रशासक गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात करते हुए। -हप्र
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 10 मई (हप्र)

शनिवार को भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद की अगुवाई में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपनी समस्याएं चंडीगढ़ प्रशासक गुलाब चंद कटारिया के समक्ष रखीं। अरुण सूद व प्रतिनिधिमंडल ने गांवों में स्थित प्राइवेट प्राइमरी व सेकेंडरी स्कूलों को सुचारू रूप से चलने, कांट्रेक्ट व आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की नौकरी की सुरक्षा, बिजली विभाग में कार्यरत 17 लोअर डिविजन क्लर्क को कामन कैडर में मर्ज करने, ओला -उबर कैब ड्राइवर युनियन की समस्याएं, नामिनेटेड काउंसलर के चंडीगढ़ कापरेटिव बैंक के डायरेक्टर बनने पर बधाई इत्यादि मुद्दों पर चंडीगढ़ प्रशासक गुलाब चंद कटारिया से विस्तार से चर्चा की । कटारिया ने प्रतिनिधिमंडल की समस्याओं पर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया । चंडीगढ़ प्रशासक से मुलाकात करने आए प्रतिनिधिमंडल में अरुण सूद के अलावा सतिंदर सिंह सिद्धू, बिपिन शेर सिंह, बलविंदर सिंह, निशांत,सुमित छाबड़ा इत्यादि शामिल रहे।

Advertisement

Advertisement