वरिष्ठ नागरिकों के लिए निशुल्क होगी रेणुका जी, हरिद्वार की यात्रा
अमरावती एजुकेशनल सोसाइटी, पंचकूला द्वारा नवंबर 2025 में धार्मिक स्थलों की निशुल्क यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।
यह यात्रा केवल वरिष्ठ नागरिकों के लिए होगी और इसमें भाग लेने वालों को वातानुकूलित (एसी) कोच द्वारा यात्रा करवाई जाएगी। यात्रा पूरी तरह से निशुल्क रहेगी और यह सुविधा फर्स्ट कम, फर्स्ट सर्विस बेसिस पर दी जाएगी। पंचकूला के महापौर एवं यात्रा के चेयरमैन कुलभूषण गोयल ने बताया कि यात्रा का आयोजन एएनए ग्रुप एससीओ 10-11, सेक्टर 2, पंचकूला की ओर से किया जा रहा है। यात्रा का शुभारंभ और समापन माता मानसा देवी गौ धाम, पंचकूला से होगा। बाल निकेतन के बच्चों को 31 अक्तूबर और 1 नवंबर को अमृतसर घुमाकर लाए। 7-8 नवंबर को वरिष्ठ नागरिकों को फरीदाबाद (आरक्षित यात्रा) लेकर जाएंगे। 15-16 नवंबर हरिद्वार, 22 नवंबर को कपाल मोचन/आदि बद्री, 29 नवंबर को रेनुकाजी लेकर जाएंगे। बुकिंग के लिए इच्छुक वरिष्ठ नागरिक एएनए ग्रुप, सेक्टर-2, पंचकूला संपर्क कर सकते हैं।
इस यात्रा का उद्देश्य समाज के वरिष्ठ नागरिकों को धार्मिक स्थलों का दर्शन कराने के साथ आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करना है। कुलभूषण गोयल ने बताया कि इसका आयोजन इस बार अमरावती एजुकेशन सोसाइटी की ओर से किया जा रहा है।
