Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

ट्राईसिटी में रहने वाले बद्री-केदार क्षेत्रवासियों की मोबाइल डायरेक्टरी का विमोचन

चंडीगढ़, 18 जून (ट्रिन्यू) उत्तराखंड जिले के केदारनाथ एवं बद्रीनाथ क्षेत्र से जुड़े प्रवासी बंधुओं के लिए मोबाइल डायरेक्टरी 2025 के चतुर्थ संस्करण का विमोचन गत दिवस पंचकूला स्थित श्री मनसा देवी मंदिर में किया गया। इस अवसर पर मंदिर...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 18 जून (ट्रिन्यू)

उत्तराखंड जिले के केदारनाथ एवं बद्रीनाथ क्षेत्र से जुड़े प्रवासी बंधुओं के लिए मोबाइल डायरेक्टरी 2025 के चतुर्थ संस्करण का विमोचन गत दिवस पंचकूला स्थित श्री मनसा देवी मंदिर में किया गया। इस अवसर पर मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित भगवती पुरोहित ने विधिवत रूप से डायरेक्टरी का लोकार्पण किया।

Advertisement

यह विशेष संस्करण उत्तराखंड जागृति मंच की पूर्व अध्यक्षा स्वर्गीय श्रीमती मधु वशिष्ठ की पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति को समर्पित किया गया। डायरेक्टरी में ट्राई सिटी (चंडीगढ़, मोहाली, पंचकूला) क्षेत्र में निवासरत केदारनाथ-बद्रीनाथ क्षेत्र के प्रवासी बंधुओं की विस्तृत जानकारी के साथ-साथ उत्तराखंड से संबंधित प्रमुख सभाओं, मंचों, समितियों, रामलीला व कीर्तन मंडलियों का भी समावेश है।

डायरेक्टरी के संपादक प्रमुख समाजसेवी सुदेश वशिष्ठ, अध्यक्ष - उत्तराखंड जागृति मंच पंजीकृत पंचकूला एवं संयोजक - उत्तराखंड प्रकोष्ठ, भाजपा पंचकूला हैं। सह-संपादन का कार्य डॉ. अनिरुद्ध भट्ट (पूर्व संपादक, गढ़ सुधा) द्वारा किया गया।

डिजिटल डायरेक्टरी के संपादन में कुमारी शताक्षी एवं विदेह वशिष्ठ का विशेष सहयोग रहा। यह डायरेक्टरी उत्तराखंड समाज के लोगों को एक-दूसरे से जोड़ने का सशक्त माध्यम बनकर उभरी है और सामाजिक समरसता एवं संपर्क सुविधा के क्षेत्र में एक अनुकरणीय है।

Advertisement
×