मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

फिर ठप हुई रजिस्ट्री, पेपरलेस सिस्टम बना मुसीबत : सुरेंद्र राठी

हरियाणा में एक बार फिर रजिस्ट्री की प्रक्रिया ठप हो गई है। आम आदमी पार्टी हरियाणा के प्रदेश प्रवक्ता व लोकसभा अध्यक्ष सुरेंद्र राठी ने सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि सरकार द्वारा शुरू किया गया पेपरलेस ऑनलाइन...
Advertisement

हरियाणा में एक बार फिर रजिस्ट्री की प्रक्रिया ठप हो गई है। आम आदमी पार्टी हरियाणा के प्रदेश प्रवक्ता व लोकसभा अध्यक्ष सुरेंद्र राठी ने सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि सरकार द्वारा शुरू किया गया पेपरलेस ऑनलाइन रजिस्ट्री सिस्टम जनता के लिए परेशानी का सबब बन गया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने 1 नवंबर से राज्यभर में पेपरलेस रजिस्ट्री सिस्टम लागू किया था, लेकिन शुरुआत के कुछ ही दिनों में यह सिस्टम तकनीकी खामियों से जाम हो गया। परिणामस्वरूप सरकार को यह पोर्टल 10 दिनों के लिए अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि नए सॉफ्टवेयर के जरिए जब रजिस्ट्री अपलोड की जाने लगीं, तो कई गंभीर तकनीकी दिक्कतें सामने आईं। अपलोड किए गए दस्तावेज़ धुंधले या काले-सफेद दिखाई देने लगे। सॉफ्टवेयर यह पहचानने में विफल रहा कि संपत्ति शहरी क्षेत्र, कॉलोनी या ग्रामीण इलाके में है। इसके चलते जमीन का कलेक्टर रेट निर्धारित करना मुश्किल हो गया। राठी ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब सरकार का कोई ऑनलाइन पोर्टल फेल हुआ हो। राठी ने कहा कि सरकार को जनता की तकलीफों से कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने मांग की कि सरकार तुरंत सिस्टम की तकनीकी खामियों को दूर करे और रजिस्ट्री प्रक्रिया को सुचारू रूप से बहाल करे ताकि लोगों को राहत मिल सके।

फोटो-सुरेंद्र राठी

Advertisement

Advertisement
Show comments