यूआईईटी में रिकॉर्ड प्लेसमेंट, 24.73 लाख का पैकेज आॅफर
चंडीगढ़, 19 मई (ट्रिन्यू)
पंजाब विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (यूआईईटी) में इस साल रिकार्ड प्लेसमेंट हुए हैं। 2024-25 में 325 छात्रों को नौकरी के आफर मिले, जिसमें हाइएस्ट पैकेज (सीटीसी) 24.73 लाख प्रति वर्ष भी शामिल है।
औसत सीटीसी 8.5 लाख रुपये रही। विभाग के कुल 325 छात्रों की प्लेसमेंट हुई है जो लगभग 78.4 प्रतिशत है। नौकरी का आफर मिलने वालों में सूचना प्रौद्योगिकी, परामर्श, कोर इंजीनियरिंग प्रमुख हैं। कैंपस में 100 से भी ज्यादा कंपनियां आयीं। पीयू की कुलपति प्रो. रेणु विग ने इस पर कहा, ‘यूआईईटी ने अपनी स्थापना के बाद से 23 वर्षों में तेजी से विकास किया है और इस वर्ष के प्लेसमेंट परिणाम इसकी बढ़ती ताकत को दर्शाते हैं। यूआईईटी के निदेशक प्रो. संजीव पुरी ने कहा कि शानदार प्लेसमेंट यूआईईटी के अकादमिक और उद्योग के बीच की खाई को पाटने के निरंतर प्रयासों का प्रमाण है। सेंट्रल प्लेसमेंट सेल निदेशक प्रो. मीना शर्मा ने कहा कि यह सफलता मजबूत कॉर्पोरेट संबंधों और सक्रिय छात्र सहभागिता के बीच तालमेल को दर्शाती है। प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी प्रो. सरबजीत सिंह ने कहा कि छात्रों को योग्यता, तकनीकी कौशल, बायोडाटा निर्माण और मॉक साक्षात्कार का प्रशिक्षण दिया गया, जिसके साथ अमेरिकन एक्सप्रेस और इंफोसिस के विशेषज्ञों द्वारा संचालित सत्र भी आयोजित किए गए।
इसी प्रकार वालमार्ट में जॉब पाने वाली ख़ुशी जैन ने कहा ‘यूआईईटी ने मुझे वैश्विक तकनीकी वातावरण में सफल होने के लिए आत्मविश्वास और कौशल दिया।’ अल्ट्रा ह्यूमन की ओर से हायर किये गये जसजीत सिंह का कहना है,’ उद्योग जगत में अनुभव से लेकर पूर्व छात्रों के मार्गदर्शन तक, यूआईईटी में यात्रा अविश्वसनीय रही है।’
एमेक्स के लिये सिलेक्ट होने वाली रिया हांडा बोली-’यूआईईटी में कठोर प्रशिक्षण सत्र और वास्तविक दुनिया की परियोजनाओं ने मुझे भर्ती प्रक्रिया के दौरान बढ़त दिलाई।’