Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

चंडीगढ़ में वृद्ध, विधवा पेंशन 2 हजार करने की सिफारिश

पूर्व सांसद सत्य पाल जैन की अध्यक्षता में समाज कल्याण समिति की बैठक
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
चंडीगढ़ प्रशासन की समाज कल्याण समिति की बैठक पूर्व सांसद सत्यपाल जैन की अध्यक्षता में हुई जिसमें समिति ने केन्द्र सरकार से एक बार फिर आग्रह किया कि वह चंडीगढ़ में वृद्ध, विधवा एवं विकलांग लोगों को दी जाने वाली मासिक पेंशन एक हजार रुपये से बढ़ाकर 2 हजार रुपये प्रतिमाह करने के प्रस्ताव को तुरन्त स्वीकार करे। उन्होंने कहा कि पंजाब एवं हरियाणा की सरकारें यह पेंशन बढ़ाकर पहले ही लगभग 6 हजार रंपये प्रतिमाह कर चुकी हैं। जैन ने कहा कि चंडीगढ़ में लगभग 35000 परिवार हैं जिनको इसका लाभ मिलेगा। बैठक में पुलिस विभाग की ओर से बताया गया कि चंडीगढ़ में जो 63 बच्चे कई वर्षो से गुम थे उनमें से 32 बच्चों को ढूंढ लिया गया है और 31 बच्चे अभी भी गुम है उन्हें ढूंढ़नेके प्रयास किये जा रहे हैं। बैठक में निर्णय लिया गया कि चंडीगढ़ की लगभग सभी डिस्पेंसरियों में इवनिंग ओ.पी.डी. चालू की जायेगी और इस के लिये स्वस्थ्य विभाग अपना बजट जो लगभग 15 करोड़ के करीब है, शीघ्र ही प्रशासन को देगा तथा उसकी स्वीकृति के बाद यह निर्णय लागू किया जायेगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सितम्बर -अक्तूबर में शहर के प्रमुख नागरिकों का एक सम्मेलन राज्यपाल पंजाब गुलाब चन्द कटारिया की अध्यक्षता में किया जायेगा । बैठक में दिसंबर 2025 तक चंडीगढ़ को ‘भिक्षावृति मुक्त शहर’ बनाने के लिए हर संभव कदम उठाने का निर्णय लिया गया। इसके लिए बच्चों को भीख मांगने से मुक्त कराने के लिए एक अभियान चलाया जाएगा और उसके बाद उनके पुनर्वास के लिए कदम उठाए जाएंगे। इस उद्देश्य के लिए प्रशासन एक विस्तृत योजना तैयार करने हेतु ‘उम्मीद’नामक संस्था की मदद ले रहा है। चंडीगढ़ में वर्ष 2024 और 2025 के दौरान क्रमश: 42 और 18 बच्चों को भीख मांगने से मुक्त कराया गया है।

बैठक में समिति के अध्यक्ष जैन को एक उपसमिति बनाने के लिये अधिकृत किया गया जो लेबर चौक 44 तथा उसके आसपास के क्षेत्रों में जाकर ‘मज़दूर भवन’ बनाने के सम्बंध में अपनी रिपोर्ट देगी। बैठक में पालिका अरोड़ा, देवेश मोदगिल, संगीता जैन, शिवेंद्र मंदोत्रा, लखवीर सिंह, अनामिका वालिया, रमा मथारू, गौरव गौड़, शीनु अग्रवाल, हर्ष बंसल, लता गिरी, इषा भारद्वाज, हरीष वशिष्ठ, दीपक गर्ग, राजेन्द्र शर्मा, बिमसन अाहूजा भी शामिल हुये।

Advertisement

फोटो-

चंडीगढ़ प्रशासन की समाज कल्याण समिति की बैठक के बाद सदस्यों के साथ पूर्व सांसद सत्य पाल । -हप्र

Advertisement
×