1 जनवरी, 2026 से चंडीगढ़ में आरडी-II और आरओसी हरियाणा के ऑफिस होंगे शुरू
पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, पीसीएच रीजन की रीजनल एनसीएलटी और कॉर्पोरेट अफेयर्स कमेटी की ओर से पीएचडी हाउस, चंडीगढ़ में एक प्रोफेशनल मीट व इंटरेक्शन सत्र आयोजित किया गया। इसमें कंपनी सेक्रेट्रीज़, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स और कॉस्ट अकाउंटेंट्स ने...
Advertisement
पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, पीसीएच रीजन की रीजनल एनसीएलटी और कॉर्पोरेट अफेयर्स कमेटी की ओर से पीएचडी हाउस, चंडीगढ़ में एक प्रोफेशनल मीट व इंटरेक्शन सत्र आयोजित किया गया। इसमें कंपनी सेक्रेट्रीज़, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स और कॉस्ट अकाउंटेंट्स ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के उस ऐतिहासिक निर्णय का स्वागत करना था, जिसके तहत चंडीगढ़ में रीजनल डॉयरेक्टर (आरडी)-II और आरओसी हरियाणा का नया ऑफिस स्थापित किया जा रहा है। यह नया ऑफिस 1 जनवरी, 2026 से पूरी तरह क्रियाशील हो जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के रीजनल डॉयरेक्टर (नार्थ रीजन) विनोद शर्मा ने कहा कि 1 जनवरी, 2026 से चंडीगढ़ में आरडी-II और आरओसी हरियाणा ऑफिस के चालू होने से क्षेत्र के सभी प्रोफेशनल्स के लिए नियामक पहुंच, सेवाओं की उपलब्धता और सुविधा में उल्लेखनीय बढ़ोतरी होगी। शर्मा ने कहा कि इस नए सेटअप से प्रक्रियागत देरी कम होगी, अनुपालन निगरानी मजबूत होगी और नियामक प्रशासन पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर और चंडीगढ़ सहित पूरे क्षेत्र के स्टेकहोल्डर्स के और करीब आएगा। पीएचडीसीसीआई (पीसीएच रीजन) की रीजनल एनसीएलटी एवं कॉर्पोरेट मामलों की समिति के संयोजक और एसोसिएशन ऑफ चार्टर्ड प्रोफेशनल्स ऑफ इंडिया (एसीपीआई) के अध्यक्ष, सीएस राहुल जोगी ने इस पहल को आगे बढ़ाने में सेंट्रल रोल निभाया। कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर अनुपम वशिष्ठ, आरओसी-कम-ओएल (चंडीगढ़, पंजाब और हिमाचल प्रदेश) शामिल हुए।
Advertisement
Advertisement
