आरबीयू को मिला सर्वश्रेष्ठ प्लेसमेंट यूनिवर्सिटी का पुरस्कार
मोहाली, 30 मई (निस)
रयात बाहरा यूनिवर्सिटी ने 2025 के लिए सर्वश्रेष्ठ प्लेसमेंट यूनिवर्सिटी का पुरस्कार जीता है। यह पुरस्कार चंडीगढ़ में आयोजित एक भव्य समारोह में पंजाब के उच्च शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस द्वारा प्रदान किया गया। शिक्षा मंत्री ने शिक्षा के क्षेत्र में रयात बाहरा यूनिवर्सिटी की सेवाओं की सराहना की । उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी ने कई रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम शुरू किए हैं, जिनसे इसे प्लेसमेंट के क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल करने में मदद मिली है।
यह पुरस्कार रयात बाहरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के वाइस चेयरमैन गुरिंदर सिंह बाहरा ने प्राप्त किया। इस अवसर पर बोलते हुए बाहरा ने कहा कि आरबीयू में प्लेसमेंट में वृद्धि देखी गई है। अब तक 1,400 से अधिक कंपनियां परिसर में आ चुकी हैं। और उन्होंने 50 से अधिक क्षेत्रों में नौकरियों की पेशकश की।
प्लेसमेंट के दौरान गूगल द्वारा ऑफर किया गया उच्चतम पैकेज 45 लाख रुपये प्रति वर्ष था। जबकि औसत पैकेज 4.75 लाख प्रति वर्ष रहा ।
उन्होंने बताया कि शीर्ष भर्ती करने वाली कंपनियों में नेस्ले, अमूल, पेटीएम, एसबीआई जनरल, एक्सिस बैंक, आयशर, अमेजन, विप्रो, महिंद्रा, टेक महिंद्रा, रैनबेक्सी, रॉयल एनफील्ड, हैवेल्स और अन्य प्रसिद्ध कंपनियां शामिल हैं।