Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

आरबीयू को मिला सर्वश्रेष्ठ प्लेसमेंट यूनिवर्सिटी का पुरस्कार

मोहाली, 30 मई (निस) रयात बाहरा यूनिवर्सिटी ने 2025 के लिए सर्वश्रेष्ठ प्लेसमेंट यूनिवर्सिटी का पुरस्कार जीता है। यह पुरस्कार चंडीगढ़ में आयोजित एक भव्य समारोह में पंजाब के उच्च शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस द्वारा प्रदान किया गया। शिक्षा...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
मोहाली की रयात बाहरा यूनिवर्सिटी के वाइस चेयरमैन गुरिंदर बाहरा पंजाब के शिक्षा मंत्री से अवार्ड हासिल करते हुए।
Advertisement

मोहाली, 30 मई (निस)

रयात बाहरा यूनिवर्सिटी ने 2025 के लिए सर्वश्रेष्ठ प्लेसमेंट यूनिवर्सिटी का पुरस्कार जीता है। यह पुरस्कार चंडीगढ़ में आयोजित एक भव्य समारोह में पंजाब के उच्च शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस द्वारा प्रदान किया गया। शिक्षा मंत्री ने शिक्षा के क्षेत्र में रयात बाहरा यूनिवर्सिटी की सेवाओं की सराहना की । उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी ने कई रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम शुरू किए हैं, जिनसे इसे प्लेसमेंट के क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल करने में मदद मिली है।

Advertisement

यह पुरस्कार रयात बाहरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के वाइस चेयरमैन गुरिंदर सिंह बाहरा ने प्राप्त किया। इस अवसर पर बोलते हुए बाहरा ने कहा कि आरबीयू में प्लेसमेंट में वृद्धि देखी गई है। अब तक 1,400 से अधिक कंपनियां परिसर में आ चुकी हैं। और उन्होंने 50 से अधिक क्षेत्रों में नौकरियों की पेशकश की।

प्लेसमेंट के दौरान गूगल द्वारा ऑफर किया गया उच्चतम पैकेज 45 लाख रुपये प्रति वर्ष था। जबकि औसत पैकेज 4.75 लाख प्रति वर्ष रहा ।

उन्होंने बताया कि शीर्ष भर्ती करने वाली कंपनियों में नेस्ले, अमूल, पेटीएम, एसबीआई जनरल, एक्सिस बैंक, आयशर, अमेजन, विप्रो, महिंद्रा, टेक महिंद्रा, रैनबेक्सी, रॉयल एनफील्ड, हैवेल्स और अन्य प्रसिद्ध कंपनियां शामिल हैं।

Advertisement
×