रयात बाहरा यूनिवर्सिटी ने 25 करोड़ की छात्रवृत्ति बांटी
रयात बाहरा यूनिवर्सिटी (आरबीयू) में शनिवार को एक खास कार्यक्रम हुआ। इसमें आरबीयू स्कॉलरशिप एंट्रेंस टेस्ट (आरबीयूसेट) 2025 के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया और साथ ही आरबीयूसेट-2026 की शुरुआत की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता चांसलर गुरविंदर सिंह बाहरा ने की और टीसीआई फ्रेट के सीईओ ईश्वर सिंह सिगार मुख्य अतिथि रहे।
चांसलर गुरविंदर सिंह बाहरा ने बताया कि आरबीयूसेट-2025 के तहत कुल 25 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति दी गई है। इससे सैकड़ों छात्रों को पढ़ाई के लिए मदद मिली है। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी का लक्ष्य हर वर्ग के छात्रों तक शिक्षा पहुंचाना और आर्थिक मुश्किलें कम करना है।
मुख्य अतिथि ईश्वर सिंह सिगार ने कहा कि ऐसी पहलें न सिर्फ छात्रों को प्रोत्साहित करती हैं, बल्कि देश को जिम्मेदार और प्रतिभाशाली युवा भी देती हैं। इस मौके पर कई छात्रों को मंच पर सम्मानित किया गया और बाकी को प्रमाण-पत्र दिए गए।
ग्रुप वाइस चांसलर प्रो. (डॉ.) संजय कुमार ने कहा कि आरबीयूसेट यूनिवर्सिटी की अहम योजना है। इसके तहत इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी, शिक्षा, सामाजिक विज्ञान, चिकित्सा, एयरलाइंस एवं पर्यटन, कानून और दंत चिकित्सा जैसे विषयों के छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाती है।
उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी ने अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) अभियान के तहत मौजूदा छात्रों के लिए भी नई योजना शुरू की है। इसमें योग्य छात्रों को पूरे कोर्स के दौरान ट्यूशन फीस में 5% अतिरिक्त छूट दी जाएगी।
कार्यक्रम में रयात बाहरा ग्रुप के वाइस चेयरमैन गुरिंदर सिंह बाहरा, वाइस-प्रेजिडेंट (एडमिशन) पंकज वर्मा, डीन डीएसडब्ल्यू डॉ. सिमरजीत कौर, शिक्षक और बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे।