बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व मनी माजरा के हाउसिंग बोर्ड चौक पर धूमधाम से मनाया गया। जगह-जगह बुराई के प्रतीक रावण के पुतले जलाए। बस स्टैंड के पीछे ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम के दौरान देर शाम आतिशबाजियों के बीच रावण का पुतला 50 सेकंड में जलकर राख हो गया। मेघनाथ व कुंभकरण के पुतले भी धूं-धूंकर जले। इस मौके पर मुख्य अतिथि भजन गायक कन्हैया मित्तल थे। इसी प्रकार इंदिरा कॉलोनी में भी दशहरा पर मनाया गया जहां पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा ने रावण के पुतले को अग्नि दिखाई। उन्होंने भगवान श्री राम के दिखाए हुए मार्ग पर चलने के लिए लोगों को प्रेरित किया।