बाढ़ प्रभावित 500 परिवारों को राशन किट वितरित
गांव टिवाना के निकट बाढ़ प्रभावित गांवों के लोगों की मदद के लिए चल रही गतिविधियों को तेज़ करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता गुरदर्शन सिंह सैनी ने मंगलवार को लगभग 500 परिवारों को राशन किट वितरित की। अपनी टीम के साथ राशन लेकर गांव साधनपुर, खजूरमंडी और बाजीगर बस्ती पहुंचे सैनी ने कहा कि क्षेत्रवासियों की हर जायज़ मांग पूरी की जायेगी। उन्होंने कहा कि अभी बाढ़ पीड़ितों को राशन उपलब्ध कराया गया है, जैसे ही स्थिति सामान्य होगी, फिर से उनके पास पहुंचेंगे और उनकी समस्याए सुनकर उनका समाधान करने का हर संभव प्रयास करेंगे। सैनी ने कहा कि पंजाब में बाढ़ से काफ़ी नुकसान हुआ है और डेराबस्सी विधानसभा क्षेत्र में भी काफ़ी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार तुरंत गिरदावरी करवाकर बाढ़ प्रभावित किसानों, मजदूरों और आम लोगों की जल्द से जल्द मदद करे, क्योंकि अब बाढ़ का पानी उतरने लगा है। इसके अलावा, केंद्र द्वारा घोषित धन का सही जगह इस्तेमाल करने के लिए पंजाब सरकार ठोस नीति बनाए। इस अवसर पर पुष्पिंदर मेहता, हरप्रीत सिंह टिंकू, गुलज़ार सिंह टिवाना, एडवोकेट विक्रांत पवार, बिंदर, रमन, मेजर, जसबीर, दविंदर, राज किशन और सनत भारद्वाज के अलावा विभिन्न गाँवों के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।