राष्ट्रीय लोकदल पंजाब, हरियाणा में लड़ेगा चुनाव
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 2 जुलाई (हप्र)
राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) ने पंजाब व हरियाणा में आने वाले चुनाव लड़ने की घोषणा की है और इसके लिए पार्टी ने अभी से तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। यह खुलासा बुधवार को पार्टी के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव (संगठन) त्रिलोक त्यागी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए किया। इसी सिलसिले में उन्होंने मंजीत सिंह मोहाली को आरएलडी की पंजाब इकाई का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी की ओर से उन्हें नियुक्ति पत्र भी सौंपा। इस अवसर पर पार्टी के पंजाब के प्रभारी दिलप्रीत सिंह कोहली भी विशेष तौर पर मौजूद रहे। त्यागी ने इस अवसर पर पंजाब के किसान नेता जगतार सिंह भुल्लर को पार्टी के किसान विंग का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त करने की भी घोषणा करते हुए नियुक्ति पत्र सौंपा। त्यागी ने कहा कि जयंत चौधरी के नेतृत्व में पूरे देश में आरएलडी की प्रदेश इकाइयों का गठन किया जा रहा है।