रणबीर झोरार बने अध्यक्ष
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 5 जुलाई (हप्र)
संयुक्त अध्यापक संघ (जेटीए) चंडीगढ़ ने शनिवार को 51 सदस्यीय कार्यकारिणी समिति का गठन किया, जिसमें महिला अध्यापकों की प्रमुख भूमिका है। यह समिति चंडीगढ़ में अध्यापकों को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करेगी।
समिति के पदाधिकारियों में रणबीर झोरार को अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि सुप्रिया को चेयरमैन, रुपाली शर्मा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, संजय यादव और परवीन कुमार सचिव, पुनीत, नरेश कुमार और कैलाश जखर उपाध्यक्ष , राजीव सैनी विधिक सलाहकार, रितु कोषाध्यक्ष , प्रवक्ता पुनीत त्रिपाठी को मनोनीत किया गया है।
प्रधान रणबीर झोरार ने कहा कि संस्था का मुख्य उद्देश्य पंजाब सरकार की नीति के अनुसार एसएसए और ठेका अध्यापकों की सेवाओं को नियमित करने की मांग है। 2015 में भर्ती अध्यापकों के लिए तत्काल वित्तीय लाभ की मांग भी है। उन्होंने कहा कि यह समिति चंडीगढ़ में अध्यापकों के हितों की रक्षा और उनके कल्याण के लिए काम करेगी।