मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Ramlila: कुमाऊँ सांस्कृतिक रंगमंच ने किया रामलीला मंचन, बाली वध और अशोक वाटिका के दृश्य बने आकर्षण

कुमाऊँ सांस्कृतिक रंगमंच द्वारा सेक्टर-15 चंडीगढ़ में चल रही रामलीला में सोमवार रात बाली-सुग्रीव युद्ध और भगवान श्रीराम द्वारा बाली वध जैसे प्रसंगों का जीवंत मंचन किया गया। मंचन के दौरान कलाकारों के अभिनय ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।...
Advertisement

कुमाऊँ सांस्कृतिक रंगमंच द्वारा सेक्टर-15 चंडीगढ़ में चल रही रामलीला में सोमवार रात बाली-सुग्रीव युद्ध और भगवान श्रीराम द्वारा बाली वध जैसे प्रसंगों का जीवंत मंचन किया गया। मंचन के दौरान कलाकारों के अभिनय ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

Advertisement

सभा के महासचिव केशव तिवारी ने इस अवसर पर कहा कि रामलीला के मंचन से समाज को यह संदेश दिया जाता है कि सत्ता के मोह को त्यागकर माता-पिता की आज्ञा का पालन करना चाहिए तथा भाइयों के बीच कभी कटुता का भाव नहीं होना चाहिए।

इसके साथ ही सम्पाती एवं वानर सेना, माता सीता और हनुमान जी के भावुक संवादों का मंचन हुआ। हनुमान जी द्वारा अशोक वाटिका विध्वंस का दृश्य दर्शकों में उल्लास और रोमांच से भर गया। समापन रावण द्वारा हनुमान जी की पूंछ में आग लगाने और हनुमान जी द्वारा लंका दहन के अद्भुत मंचन के साथ हुआ।

महासचिव तिवारी ने बताया कि मंगलवार को रामलीला में विभीषण का श्रीराम की शरण में जाना, रावण-भानुमति संवाद और लक्ष्मण जी को शक्ति बाण लगने जैसे प्रसंग मंचित किए जाएंगे।

Advertisement
Show comments