रामलीला भारतीय संस्कृति की आत्मा : संजीव मनचंदा
श्री रघुनाथ ड्रामेटिक क्लब सेक्टर 15 पंचकूला और श्री राम सेवादार ट्रस्ट पंचकूला समिति के पदाधिकारियों की ओर से रामलीला मंचन और दशहरा पर्व को लेकर मंगलवार को अग्रवाल भवन सेक्टर-16 पंचकूला में कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्री रघुनाथ ड्रामेटिक...
श्री रघुनाथ ड्रामेटिक क्लब सेक्टर 15 पंचकूला और श्री राम सेवादार ट्रस्ट पंचकूला समिति के पदाधिकारियों की ओर से रामलीला मंचन और दशहरा पर्व को लेकर मंगलवार को अग्रवाल भवन सेक्टर-16 पंचकूला में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
श्री रघुनाथ ड्रामेटिक क्लब सेक्टर 15 से संजीव मनचंदा, राज मितल और श्री राम सेवादार ट्रस्ट से मुकेश बंसल, राकेश गोयल ने बताया कि सेक्टर-15 में पिछले 40 वर्षों से रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। इसमें पूरे शहर से लोगों का प्यार रामलीला के कलाकारों को मिलता है। पदाधिकारियों का कहना है कि इस बार दर्शकों को तकनीक और परंपरा का अनोखा मेल देखने को मिल रहा हैं विशाल एलईडी स्क्रीन पर रामायण के प्रमुख प्रसंगों का सीधा प्रसारण हो रहा है वहीं, सीता स्वयंवर का दृश्य खास मंच और रंग-बिरंगी आतिशबाजी के बीच साकार किया जाएगा। रावण-जटायु का हवाई युद्ध, सीता हरण कर हवा में पुष्पक विमान दिखाई देना, मेघनाथ द्वारा लक्ष्मण को शक्ति बाण मारना, मेघनाथ का अदृश्य होना, मायावी राक्षसों का संहार और भगवान राम द्वारा अग्निबाण-वर्षा जैसे प्रसंग हाई-टेक तकनीक की मदद से जीवंत बनाए जाएंगे।
इस अवसर पर संजीव मनचंदा, आकाश शर्मा, नितिन शर्मा, नरेश मल्होत्रा, अशोक नारंग, कीरत सिंह, हरिंदर शर्मा, अचल वोहरा, मुकेश बंसल, राकेश गोयल, राज मित्तल, पुनीत बंसल, विकास गोयल, लक्ष्मण खन्ना, मोहित सूरी, एम आर गोयल, सुभाष सिंगला, परवीन गोयल, अमित गोयल, जय राज भी मौजूद रहे।