Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Ramlila: चंडीगढ़ में कुमाऊँ सांस्कृतिक रंगमंच की रामलीला का भव्य आयोजन

Ramlila: कुमाऊँ सांस्कृतिक रंगमंच द्वारा सेक्टर 15, चंडीगढ़ में रामलीला का भव्य आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार रात्रि रामलीला का आरंभ विभीषण के श्री राम जी की शरण में जाने के दृश्य से हुआ। आज की रामलीला का मुख्य...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फोटो स्रोत कुमाऊँ सांस्कृतिक रंगमंच
Advertisement

Ramlila: कुमाऊँ सांस्कृतिक रंगमंच द्वारा सेक्टर 15, चंडीगढ़ में रामलीला का भव्य आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार रात्रि रामलीला का आरंभ विभीषण के श्री राम जी की शरण में जाने के दृश्य से हुआ।

आज की रामलीला का मुख्य आकर्षण रावण-अंगद संवाद और मेघनाद-लक्ष्मण युद्ध रहा। वर्षा के बावजूद दर्शक रामलीला देखने के लिए बैठे रहे। लक्ष्मण को शक्ति-बाण लगने के पश्चात् उनकी मूर्छा ने दर्शकों को भावुक कर दिया।

Advertisement

Advertisement

रामलीला के सभी पात्रों ने अपने किरदारों का बेहतरीन अभिनय किया। श्री राम की भूमिका कमल डसीला, लक्ष्मण की संजय कांडपाल, रावण की अजय डसीला, अंगद की नैनेश जोशी और मेघनाद की भूमिका हेमंत फुलारा निभा रहे हैं।

महासचिव केशव तिवारी ने बताया कि रामलीला के सफल आयोजन के लिए पर्दे के पीछे काम करने वाले सहयोगी कलाकारों की मेहनत भी उतनी ही महत्वपूर्ण है जितनी मंच पर कलाकारों की मेहनत।

रामलीला के अगले दृश्य कुंभकर्ण वध और मेघनाथ वध बुधवार को मंचित किए जाएंगे। रावण वध गुरुवार, 2 अक्टूबर को संध्या के समय होगा और श्री राम के अयोध्या आगमन के साथ इस सांस्कृतिक महोत्सव का समापन किया जाएगा।

Advertisement
×