मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू व संजय टंडन ने सुनी अध्यापकों की समस्याएं

जॉइंट टीचर एसोसिएशन ने स्थापना दिवस पर उठाई मांगें
चंडीगढ़ के टैगोर थिएटर में रविवार को अध्यापक संगठन जॉइंट टीचर एसोसिएशन के दूसरे स्थापना दिवस के मौके पर मौजूद मुख्य अतिथि सासंद सतनाम सिंह संधू व संजय टंडन।-हप्र
Advertisement
मनीमाजरा (चंडीगढ़),18 मई (हप्र)चंडीगढ़ के अध्यापक संगठन जॉइंट टीचर एसोसिएशन ने रविवार को टैगोर थिएटर में सैकड़ो अध्यापकों की उपस्थिति में अपना दूसरा स्थापना दिवस मनाया। जिसमें मुख्य मेहमान के तौर पर सासंद सतनाम सिंह संधू व बैठक की अध्यक्षता संजय टंडन ने की। स्थापना दिवस पर जेटीए के संयोजक डॉ रमेश चंद शर्मा ने सबसे पहले जेटीए की उपलब्धियां मुख्य मेहमान के समक्ष रखी। उन्होंने कहा जेटीए का गठन चंडीगढ़ अध्यापकों में कैडर की लड़ाई को खत्म करना था जिसमें हमें पूर्णता कामयाबी मिली है। उन्होंने कहा बहुत सी मांगें वे पूरा करने में सफल हुए हैं लेकिन अभी भी कुछ मुद्दे बाकी हैं जिनके लिए उन्होंने मुख्य मैहमान के समक्ष निवेदन किया है। जेटीए के कानूनी सलाहकार अरविंद राणा ने मुख्य तौर पर समग्र शिक्षा अभियान तहत कार्यरत कर्मचारियों का 2021 से डीए. के एरियर की मांग को पुरजोर से उठाया। इसके अलावा कई और मांगों को उठाया गया।

इन सभी मुद्दों को सुनने के बाद सतनाम सिंह संधू ओर संजय टंडन ने अध्यापकों को आश्वस्त किया कि वे मिलकर इन सभी मांगों के ऊपर कार्य करेंगे और अगर जरूरत पड़ी तो राज्यपाल के समक्ष अधिकारियों को बुलाकर एसोशिएशन के साथ एक सांझी मीटिंग कर समस्याओं का हल निकालने की कोशिश करेंगे।

Advertisement

 

 

 

Advertisement