Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

राज्यसभा सांसद कार्तिकेय ने सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं

कालका के काली माता मंदिर में की पूजा अर्चना
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कालका के गांव रामपुर जंगी में मंगलवार को समस्याएं सुनते राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा। -निस
Advertisement

पंचकूला/पिंजौर/रायपुररानी, 17 अक्तूबर (हप्र/निस)

राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कालका खंड के गांव रामपुर जंगी, कंडीयाला में जनसंवाद कार्यक्रम के तहत लोगों की शिकायतें सुनीं। उन्होंने रायपुररानी खंड के गांव ककराली और मोरनी के गांव बाल्दवाला में भी शिकायतें सुनीं। सांसद ने अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निदान किया और बाकी शिकायतों पर संबंधित अधिकारियों को जल्द ही संज्ञान लेकर समाधान करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर कालका की पूर्व विधायका लतिका शर्मा भी उपस्थित थीं। इससे पूर्व कार्तिकेय शर्मा ने काली माता मंदिर कालका पंहुचकर काली मां की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने बताया कि अंबाला लोकसभा क्षेत्र उनका अपना क्षेत्र है। क्षेत्र के लोगों के लिए सरकार व मेरे दरवाजे हमेशा खुले हैं । कोई भी व्यक्ति बिना किसी रोक टोक के अपनी समस्याएं लेकर उनके पास आ सकता है। उन्होंने एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी को सभी समस्याएं का प्राथमिक के आधार पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर जल्दी निदान करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने गांव रामपुर जंगी में लोगों की पेंशन, पानी की निकासी, आंगनबाड़ी वर्करों की सैलरी, आयुष्मान कार्ड, पेयजल, बिजली बिल, सड़क बनवाना, आंगनबाड़ी केंद्र की मरम्मत, बांध बनवाना, विधवा पेंशन, सिंचाई की समस्या, पुल व स्टेडियम, चिरायु कार्ड, नालियां पक्की करवाने, सामुदायिक केंद्र की छत, परिवार पहचान पत्र, 100-100 गज के प्लॉट के मालिकाना हक दिलवाने संबंधी समस्याएं सुनीं।

Advertisement

Advertisement
×