मानव मंगल स्मार्ट स्कूल, सेक्टर-64 का वार्षिक सांस्कृतिक शो ‘राजमटाज’ उत्साह और उल्लास से भर गया। तीसरी और चौथी कक्षा के नन्हें बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को कभी भक्ति,
कभी भावनाओं और कभी रंगीन संस्कृति के रंगों में सराबोर कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट के प्रस्तुतिकरण से हुआ, जिसमें वर्षभर की उपलब्धियों का ब्योरा दिया गया। इसके बाद थर्ड बी और फोर्थ डी के बच्चों ने गणेश वंदना से मंच को आध्यात्मिक माहौल में बदल दिया।
थर्ड सी और फोर्थ जी की प्रस्तुति ने दादा-दादी और नाना-नानी की अमूल्य भूमिका को भावुक अंदाज़ में पेश किया, जिसने सबका दिल छू लिया।
थर्ड ए और फोर्थ सी के छात्रों ने ‘गुडनेस एंबैसडर्स’ फैशन शो में आत्मविश्वास और सामाजिक संदेश का सुंदर संगम पेश किया। जबकि थर्ड डी और फोर्थ एफ की ‘रौणक मेला’ प्रस्तुति ने पंजाबी संस्कृति का रंग मंच पर बिखेर दिया। बच्चों ने पारंपरिक वेशभूषा में जब भांगड़ा किया तो पूरा सभागार तालियों की गूंज से भर गया।
इसके अलावा थर्ड एफ और फोर्थ ए की ‘नवरस’ प्रस्तुति ने भारतीय सौंदर्यशास्त्र की गहराई को सरल अंदाज में समझाया। वहीं फोर्थ ई का वेस्टर्न डांस बच्चों की ऊर्जा और लयबद्धता का उदाहरण बना। समापन थर्ड ई और फोर्थ बी की देशभक्ति प्रस्तुति से हुआ, जिसने सैनिकों के प्रति सम्मान और राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया।
स्कूल डायरेक्टर संजय सरदाना ने कहा कि इस तरह के मंच बच्चों को आत्मविश्वास देते हैं और उनकी झिझक दूर करते हैं। उन्होंने शिक्षिकाओं के परिश्रम की भी सराहना की।