अवैध खनन पर रायपुररानी पुलिस की कड़ी कार्रवाई
रायपुररानी पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए बीती रात एक बड़ा एक्शन लिया। पुलिस ने टपरियों रोड पर अवैध खनन सामग्री से भरा एक टिप्पर पकड़ा। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक टिप्पर अवैध...
Advertisement
रायपुररानी पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए बीती रात एक बड़ा एक्शन लिया। पुलिस ने टपरियों रोड पर अवैध खनन सामग्री से भरा एक टिप्पर पकड़ा। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक टिप्पर अवैध रूप से खनन सामग्री लेकर जा रहा है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुखबीर सिंह के नेतृत्व में टीम ने तुरंत नाकाबंदी की और वाहन को जब्त कर लिया। हालांकि, कार्रवाई के दौरान चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि यह कार्रवाई अवैध खनन के खिलाफ चल रहे अभियान का हिस्सा है और ऐसी गतिविधियों में शामिल लोगों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने क्षेत्र में गश्त और निगरानी और अधिक बढ़ाने की घोषणा की है।
Advertisement
Advertisement