रायपुररानी केमिस्ट एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी घोषित
महादेव स्वीट्स परिसर में केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता पूर्व प्रधान अनिल कुमार गुप्ता ने की। बैठक में क्षेत्र के कई प्रमुख केमिस्टों ने भाग लिया। इस दौरान एसोसिएशन को आधिकारिक रूप से पंजीकृत कराने के प्रस्ताव पर विस्तार से चर्चा की गई। सभी सदस्यों ने प्रस्ताव का समर्थन करते हुए इसे शीघ्र लागू करने का निर्णय लिया, ताकि संगठन को कानूनी मान्यता प्राप्त हो सके और सदस्यों को सरकारी योजनाओं सहित अन्य सुविधाओं का लाभ मिल सके। बैठक में एसोसिएशन की स्थायी कार्यकारिणी का गठन भी सर्वसम्मति से किया गया। कार्यकारिणी में इशेन्द्र मोहन सिंगला को अध्यक्ष, कमल अग्रवाल और राकेश सैनी को उपाध्यक्ष, जितेन्द्र सैनी को सचिव तथा नीरज अग्रवाल को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसके अतिरिक्त, चरणजीत चौधरी उर्फ हैप्पी, ललित शर्मा और राकेश ढींगरा को सदस्य पद सौंपा गया, जबकि अनिल कुमार गुप्ता, जयपाल गुप्ता और राकेश सिंगला को संरक्षक की जिम्मेदारी दी गई।