Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बारिश ने बिगाड़ी चंडीगढ़ की सड़कों की हालत

जगह-जगह पड़े गड्ढे, वाहन चालक हो रहे परेशान, रोड गलियां बंद, बरसाती पानी की नहीं हो पा रही निकासी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

उनभ अग्निहोत्री/ हप्र

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 2 जुलाई (हप्र)

Advertisement

लगातार दो दिन तक हुई बारिश ने शहर की सड़कों की हालत बिगाड़ कर रख दी। अधिकतर सड़कों पर बारिश के पानी की मार से बड़े-बड़े गड्ढे पड़ गए हैं या फिर सड़कें जगह-जगह से टूट गई हैं।

शहर के सेक्टर 46 और 47 व 47 और 48 के चौक की भी हालात खराब है। यहां पर गड्ढा हो जाने के कारण विभाजक सड़क पर एक बाइक सवार धंसी हुई सड़क में गिर गया। इसी प्रकार मनीमाजरा के मनसा देवी मार्ग पर भी सड़क पर मलबा आ जाने के कारण वाहन चालक फिसल कर गिर रहे हैं। बारिश के कारण सेक्टर-9 मार्केट के पीछे की सड़कें पूरी तरह टूट चुकी हैं। इसी प्रकार सेक्टर-8 से 7 की तरफ से जाने वाली सड़क पर भी कई जगह गड्ढे पड़ने के कारण आवाजाही करने वाले परेशान हो रहे हैं। सेक्टर-26 ग्रेन मार्केट के पीछे से गुजरने वाली सड़क सबसे बदहाल है। यहां सीवर लाइन डालने के बाद सड़क को ठीक नहीं किया गया। इस कारण बारिश में सड़क धंस गई है। रेलवे स्टेशन के पास भी सड़कों पर गड्ढे देखे जा सकते हैं। उधर, सेक्टर-43 बस अड्डे के पास लगातार तीसरे दिन जलभराव रहा। सेक्टर-20 में सड़क धंसने से बड़ा गड्ढा हो गया है। इस वजह से लोगों को काफी परेशानी हुई। मनीमाजरा के अंडरपास पर भी पानी भरने के कारण वाहन चालक फंसे रहे।

बॉक्स

रोड गलियों की नहीं होती सफाई

आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष चितरंजन चंचल ने कहा कि शहर की सड़कों पर बरसाती पानी की निकासी के लिए बनी रोड गलियों की समय पर सफाई नहीं होती जिससे सड़कों की रीकारपेटिंग के लिए खर्च किया गया करोड़ों रुपया बारिश के पानी में बह जाता है। उन्होंने कहा कि शहर की मार्केटों, सेक्टरों में भी रोड गलियां बंद रहती हैं जिससे बारिश के चलते सड़कें टूट रही हैं।

बरसात से पहले दिया जाना चाहिए ध्यान

मनीमाजरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष मलकीत सिंह ने कहा कि शहर की सड़कों की हालत दो दिन की बारिश ने खराब करके रख दी है। सड़कों पर इतने गड्डे पड़े हैं कि गिने नहीं जाते। वीआईपी सेक्टरों में भी सड़कों की हालत खस्ता हो गई है। उन्होंने कहा कि बरसात से पहले ही सड़कों पर पानी की निकासी का उचित प्रबंध किया जाना चाहिए।

गांवों में भी हालत बेहद खराब

शहर के 22 गांवों में सड़कों के हालात बेहद खराब हैं। जगह-जगह पेवर ब्लाॅक टूट जाने से पैदल चलने वालों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हरभजन सिंह मौली ने कहा कि प्रशासन को गांवों की ओर भी ध्यान देना चाहिए और यहां बारिश के कारण बिगड़ी सड़कों व गलियों की हालत सुधारनी चाहिए।

Advertisement
×