मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बारिश ने बढ़ाई जीरकपुर निवासियों की मुश्किलें

बलटाना इलाके में बाढ़ जैसे हालात, पुलिस चौकी में घुसा पानी
चॉइस होटल वाली सड़क पूरी तरह पानी में डूब गई और यहां यातायात बंद हो गया। इसी बीच जेसीबी मशीन मलबे को िनकालते हुए।-हप्र
Advertisement

बारिश ने जीरकपुर निवासियों की मुश्किलें काफी बढ़ा दी हैं। बीती रात से हो रही भारी बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव हो गया है। इससे आम लोगों का सामान्य जीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। इसके चलते हर बार की तरह सबसे ज्यादा दिक्कतें बलटाना इलाके में पैदा हुईं। यहां चॉइस होटल वाली सडक़ पूरी तरह पानी में डूब गई और यहां यातायात बंद हो गया।

सुखना चौ की जमीन में स्थित पुलिस चौकी भी हर बार की तरह पानी में डूब गई। यहां कई रिहायशी कॉलोनियों में पानी घुस गया। अच्छी बात यह रही कि चंडीगढ़ सुखना लेक से पानी छोड़े जाने का बलटाना इलाके में ज्यादा असर नहीं पड़ा। जिसके पीछे सुखना चौ की सफाई थी। इससे पानी आसानी से निकलकर घग्गर नदी में जा गिरा। वहीं सुखना लेक में पानी छोड़े जाने से सबसे ज्यादा नुकसान बलटाना निवासियों को उठाना पड़ा। बलटाना के अलावा ढकोली और पीरमुछल्ला इलाके में भी पानी निकासी की उचित व्यवस्था न होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। यहां सडक़ों पर पानी भर गया और यातायात पूरी तरह से ठप हो गया। ढकोली थाने में पानी भर गया, जिससे पुलिस कर्मियों को काम करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसी तरह, हर बार की तरह वीआईपी रोड, दयालपुरा रोड, सनौली, गाजीपुर, नगला, छत सहित अन्य सडक़ों पर पानी भरने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। पानी निकासी न होने से यहां चंडीगढ़ अंबाला राष्ट्रीय राजमार्ग, पंचकूला रोड और पटियाला रोड सहित शहर से गुजरने वाली मुख्य सडक़ें दिनभर जाम रहीं।

Advertisement

पांच मिनट का सफर तय करने के लिए वाहन चालकों को काफी देर तक ट्रैफिक जाम में फंसकर परेशानी का सामना करना पड़ा। पंचकूला रोड पर के एरिया ट्रैफिक लाइटों पर बने ओवरपास के नीचे सड़क की हालत खस्ता होने के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

Advertisement
Show comments