Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बारिश ने रोकी ट्राईसिटी की रफ्तार, जीरकपुर डूबा

सड़कें बनीं तालाब । ट्रैफिक घंटों रहा जाम । पटियाला की राव ने मचाई तबाही, गांवों का संपर्क टूटा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
जीरकपुर में शनिवार की बरसात के बाद चंडीगढ़-अम्बाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर पानी से होकर गुजरते वाहन। -ट्रिब्यून फोटो
Advertisement

शनिवार को हुई बारिश ने ट्राइसिटी की रफ्तार थाम दी। हल्की से मध्यम बूंदाबांदी दिखने में मामूली थी, लेकिन असर इतना गहरा कि सड़कों ने तालाब का रूप ले लिया। चौराहे नदियों में बदल गए और लोग पानी में फंसी जिंदगी के साथ जूझते नजर आए।

सबसे ज्यादा मार जीरकपुर पर पड़ी। सिंहपुरा और पटियाला चौक पूरी तरह पानी में डूब गए। दोनों जगहों पर हालात इतने बिगड़े कि ट्रैफिक जाम ने पूरी व्यवस्था को जकड़ लिया। चंडीगढ़, पंचकूला और पटियाला को जोड़ने वाले इन मुख्य मार्गों पर वाहनों की रफ्तार थम गई। पैदल चलने वालों को घुटनों तक पानी में होकर गुजरना पड़ा। चंडीगढ़ के डड्डूमाजरा और धनास के ग्रामीण इलाकों में पटियाला की राव ने तबाही मचाई। खेतों में खड़ी फसलें पानी में बह गईं। मोहाली और पंचकूला जिलों के कई गांव अब भी कटे हुए हैं। मोरनी, बरवाला, पिंजौर और रायपुररानी ब्लॉकों तक जाने वाली सड़कें बह चुकी नदियों में समा गईं।

Advertisement

सुखना का फ्लड गेट खोला

नया गांव के सिंघवाला गांव में पानी की वजह से क्षतिग्रस्त रोड। -ट्रिब्यून फोटो

पानी का दबाव बढ़ने पर सुखना झील का फ्लड गेट एक बार फिर खोला गया। इसके बाद सुखना चौ में पानी का स्तर और बढ़ गया, जिससे किशनपुरा, बापू धाम कॉलोनी, इंडस्ट्रियल एरिया, भंकरपुर, जीरकपुर और डेराबस्सी के लोग और संकट में आ गए। हालांकि, घग्गर नदी का जलस्तर सामान्य रहने से कई गांवों को

राहत मिली।

अभी पांच दिन बारिश के आसान

शनिवार को तापमान सामान्य से 5.6 डिग्री नीचे चला गया। मोहाली में 18.5 मिमी, चंडीगढ़ में 9.7 मिमी और पंचकूला में 0.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। आर्द्रता का स्तर 90 प्रतिशत तक पहुंच गया। भारतीय मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक बादल छाए रहने, गरज के साथ बारिश और तापमान 32 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान जताया है।

सांसद तिवारी ने उठाई राहत कार्यों की मांग

इस बीच, चंडीगढ़ के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी प्रभावित इलाकों में पहुंचे। डड्डूमाजरा और धनास में ग्रामीणों से मिलकर उन्होंने नुकसान का जायजा लिया। तिवारी ने उपायुक्त से पटियाला की राव की ड्रेजिंग कराने, बांध मजबूत बनाने और ऊंचे पुलों के निर्माण की मांग की। उनका सुझाव था कि इसे वाटरफ्रंट के रूप में विकसित कर सड़क बनाई जाए। उन्होंने नगर निगम से दडूमाजरा डंपिंग ग्राउंड से बह रहे दूषित पानी से बनी दलदल को साफ करने की अपील भी की। तिवारी ने कहा कि अगर प्रशासन और नगर निगम मिलकर काम करें तो यह परियोजना एक मिसाल बन सकती है।

बारिश का ताजा हाल

  • चंडीगढ : अधिकतम 29.2 डिसे न्यूनतम 25.9 डिसे, बारिश 9.7 मिमी
  • मोहाली : अधिकतम 28.8 डिसे, न्यूनतम 25.9 डिसे, बारिश 18.5 मिमी
  • पंचकूला : अधिकतम 28.3 डिसे, न्यूनतम 25.4 डिसे, बारिश 0.5 मिमी
Advertisement
×