ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

ढकोली रेलवे क्रॉसिंग की जगह बनेगा रेलवे अंडरपास

जीरकपुर, 20 सितंबर (हप्र) ढकोली रेलवे क्रॉसिंग को रेलवे अंडरपास में बदलने के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए गए ठोस प्रयासों को शुक्रवार को रेलवे द्वारा निविदाएं खोलने से बल मिला है। इसके चलते अगले साल तक रेलवे अंडरपास बनकर...
ढकोली रेलवे क्रासिंग का शुक्रवार को मोहाली की उपायुक्त आशिका जैन ने दौरा किया। -हप्र
Advertisement

जीरकपुर, 20 सितंबर (हप्र)

ढकोली रेलवे क्रॉसिंग को रेलवे अंडरपास में बदलने के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए गए ठोस प्रयासों को शुक्रवार को रेलवे द्वारा निविदाएं खोलने से बल मिला है। इसके चलते अगले साल तक रेलवे अंडरपास बनकर तैयार भी हो जाएगा। इस मौके पर रेलवे क्रासिंग स्थल का दौरा करने के बाद यह जानकारी देते हुए उपायुक्त आशिका जैन ने कहा कि निविदा प्राप्त करने के पहले चरण को पारित करने के बाद अब रेलवे प्राधिकरण निविदा दस्तावेजों की समीक्षा करने और पात्रता आवंटित करने के बाद निर्माण नवंबर तक शुरू होने की संभावना है और इसे पूरा होने में 9 से 10 महीने लगेंगे।

Advertisement

उपायुक्त आशिका जैन ने कहा कि स्थानीय निवासियों के सुझाव के अनुसार बैकसाइड कृष्णा एन्क्लेव से गोल्डन सैंड तक वैकल्पिक मार्ग तैयार किया जाएगा। डिप्टी कमिश्नर ने पावरकॉम के अधिकारियों को इस दौरान प्रोजेक्ट को सुचारू रूप से शुरू करने के लिए जरूरी खंभों को शिफ्ट करने के भी निर्देश दिए। उपायुक्त ने आगे कहा कि जीरकपुर में रेलवे अंडरपास कालका-अंबाला टी प्वाइंट पर ढकोली क्रॉसिंग पर यातायात की बाधाओं को दूर करना समय की मांग है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा अनुमानित निर्माण लागत का आधा हिस्सा 13.70 करोड़ रुपये पहले ही रेलवे को जमा करा दिया गया है।

Advertisement