ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पंचकूला में ऑपरेशन आक्रमण के तहत छापेमारी, 4 मामले दर्ज , 15 आरोपी गिरफ्तार

2 देसी कट्टे, 3 जिंदा कारतूस, 15 ग्राम हेरोइन बरामद
Advertisement
पंचकूला, 18 मई (हप्र)

पुलिस कमिश्नर शिबास कविराज के नेतृत्व में पंचकूला पुलिस ने रविवार को "ऑपरेशन आक्रमण" के तहत एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। इस विशेष अभियान में कुल 40 टीमों ने भाग लिया, जिनमें 172 पुलिसकर्मी तैनात किए गए। इस सघन छापेमारी अभियान के दौरान 4 एफआईआर दर्ज की गईं और 15 आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार किया गया।

Advertisement

इस ऑपरेशन के तहत विभिन्न प्रकार के अपराधों में लिप्त अपराधियों को पकड़ा गया जिनमें चोरी के मामले में 4 आरोपी, एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत 2 आरोपी, आर्म्स एक्ट के अंतर्गत 2 आरोपी, एक्साइज एक्ट का 1 आरोपी पोक्सो एक्ट के 2 आरोपी तथा जमानत से भागे अपराधियों, वांछित अपराधियों और गैर-जमानती वारंट वाले व्यक्तियों को भी पकड़ा गया।

एनडीपीएस एक्ट के तहत 15 ग्राम हेरोइन और 25 देसी शराब की बोतलें बरामद की गईं। हथियारों की बरामदगी में दो देसी कट्टे, तीन कारतूस और एक बड़ा चाकू शामिल है। साथ ही एक चोरी की गई साइकिल भी बरामद की गई।ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर भी सख्ती दिखाई गई और गलत लेन में चलने वाले 4 वाहन चालकों के चालान किए गए। पुलिस कमिश्नर शिबास कविराज ने पुलिस टीम की इस साहसिक और सफल कार्रवाई की सराहना की और भविष्य में भी इसी जोश और समर्पण के साथ कार्य करने का आह्वान किया।

 

 

Advertisement