Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बिना लाइसेंस चल रहीं मीट की दुकानें पर छापा

बासी मांस किया गया नष्ट, सात दुकानदारों को नोटिस
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

मोहाली, 11 जुलाई (निस)

शहर में स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर नगर निगम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए गांव मदनपुर समेत कई इलाकों में मीट की दुकानों पर छापा मारा। यह कदम लोगों की शिकायतों के बाद उठाया गया, जिसमें दुकानों की साफ-सफाई और गुणवत्ता पर सवाल खड़े किए गए थे। निगम कमिश्नर परमिंदरपाल सिंह के निर्देश पर चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर आरपी सिंह, श्यामलाल और सेनेटरी इंस्पेक्टर जोरावर सिंह की टीम ने गांव मदनपुर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की। यहां कुल चार मीट दुकानों की जांच की गई, जिनमें से तीन दुकानें बिना लाइसेंस के पाई गईं। इन दुकानों को तुरंत नोटिस जारी कर दिया गया। विशेष रूप से कुणाल फास्ट फूड और झटका मीट शॉप में टीम को बासी और सड़ा हुआ मांस मिला, जिसे मौके पर ही फिनाइल डालकर नष्ट कर दिया गया। यह मांस पूरी तरह खाने योग्य नहीं था और इससे लोगों की सेहत पर खतरा पैदा हो सकता था। कार्रवाई यहीं नहीं रुकी। निगम की टीम ने आगे बढ़ते हुए गांव मोहाली, फेज-5, फेज-6 और मटौर इलाकों में भी मीट दुकानों की जांच की। इन जगहों पर भी कुछ दुकानें बिना लाइसेंस या तय मानकों का पालन

Advertisement

किए बिना चलती मिलीं। सभी दुकानदारों को नियमों का पालन करने के लिए चेतावनी दी गई है और कुल सात दुकानों को नोटिस थमाए गए हैं।

कमिश्नर परमिंदरपाल सिंह ने कहा कि जनस्वास्थ्य से जुड़े मामलों में किसी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी। नियमों की अवहेलना करने वालों पर सख्त कार्रवाई तय है।

Advertisement
×