जाति जनगणना के लिए राहुल गांधी ने किया था अथक प्रयास : लक्की
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 1 मई (हप्र)
चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एच.एस. लक्की ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की राष्ट्रव्यापी जाति जनगणना की मांग को आगे बढ़ाने के लिए उनके दृढ़ और अथक प्रयासों के लिए सराहना करते हुए कहा कि यह सामाजिक न्याय और समतापूर्ण शासन सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
बृहस्पतिवार को जारी एक बयान में लक्की ने कहा कि देश के पिछड़े और हाशिए पर पड़े समुदायों के लिए राहुल गांधी की अटूट प्रतिबद्धता ने आखिरकार फल दिया है। संसद के अंदर और पूरे देश में उनके लगातार दबाव ने मोदी सरकार को जाति जनगणना की घोषणा करने के लिए मजबूर कर दिया है।
लक्की ने कहा कि मोदी सरकार की यह घोषणा राहुल गांधी की साहसिक और जन-केंद्रित राजनीति का प्रत्यक्ष परिणाम है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा समानता और न्याय के लिए खड़ी रही है। राहुल की भारत जोड़ो यात्रा और जाति-आधारित गणना के लिए उनके बार-बार आह्वान से हर भारतीय की सामाजिक-आर्थिक वास्तविकताओं को समझकर उनका उत्थान करने की हमारी प्रतिबद्धता झलकती है।