मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Radha Ashtami राधा माधव के जयकारों से गूंजा इस्कॉन मंदिर

चंडीगढ़ के सेक्टर-36 स्थित इस्कॉन मंदिर में सोमवार को राधा अष्टमी का पर्व भक्ति और उल्लास के रंग में सराबोर होकर मनाया गया। हजारों श्रद्धालुओं ने आरती, भजन और कीर्तन के जरिए राधारानी की महिमा का गुणगान किया और आशीर्वाद...
Advertisement

चंडीगढ़ के सेक्टर-36 स्थित इस्कॉन मंदिर में सोमवार को राधा अष्टमी का पर्व भक्ति और उल्लास के रंग में सराबोर होकर मनाया गया। हजारों श्रद्धालुओं ने आरती, भजन और कीर्तन के जरिए राधारानी की महिमा का गुणगान किया और आशीर्वाद प्राप्त किया।

भोर की बेला में सुबह 4:30 बजे श्री राधा माधव की मंगला आरती के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। मंदिर परिसर में वातावरण इतना दिव्य और अलौकिक था कि हर ओर भक्ति रस की गूंज सुनाई दे रही थी। इसके बाद इस्कॉन संस्थापक आचार्य कृष्ण कृपामूर्ति श्री श्रीमद ए.सी. भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद की तुलसी आरती और गुरु पूजन संपन्न हुआ।

Advertisement

कीर्तन और भजनों के दौरान श्रद्धालु झूमते नजर आए। वैष्णव आचार्यों द्वारा रचित भावपूर्ण भजनों ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों के लिए आयोजित सांस्कृतिक व कलात्मक कार्यक्रम फैंसी ड्रेस और क्विज़में विजेताओं को सम्मानित किया गया। छोटे-छोटे बच्चों की प्रस्तुतियों ने वातावरण को और अधिक जीवंत बना दिया।

 

Advertisement
Tags :
Devotional CelebrationISKCON ChandigarhRadha Ashtamiइस्कॉन मंदिरभक्ति उत्सवराधा अष्टमी
Show comments