मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रचना जिंदल सीआईआई की क्षेत्रीय निदेशक नियुक्त

भारतीय उद्योग परिसंघ ने रचना जिंदल को उत्तरी क्षेत्र की नई क्षेत्रीय निदेशक नियुक्त किया है। वे चंडीगढ़ से दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख — सहित प्रमुख राज्यों में सीआईआई के...
Advertisement

Advertisement

भारतीय उद्योग परिसंघ ने रचना जिंदल को उत्तरी क्षेत्र की नई क्षेत्रीय निदेशक नियुक्त किया है। वे चंडीगढ़ से दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख — सहित प्रमुख राज्यों में सीआईआई के कार्यों की निगरानी करेंगी। रचना जिंदल प्रशांत ए. एन. का स्थान लेंगी, जो पूर्व में सीआईआई उत्तरी क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक के रूप में कार्यरत थे। रचना जिंदल को सीआईआई में लगभग दो दशकों का अनुभव है। उन्होंने वर्ष 2006 में संगठन के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। नए दायित्व को लेकर रचना जिंदल ने कहा-उत्तरी क्षेत्र देश की अर्थव्यवस्था का एक महत्वपूर्ण इंजन है। वे राज्य सरकारों, उद्योग जगत और केंद्रीय नेतृत्व के साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं। 

 

Advertisement