मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गायक राजवीर जवंदा के इलाज में देरी पर उठे सवाल, डॉक्टर बोले- हम नहीं जानते थे कि वह Singer हैं

Rajveer Jawanda Accident: 27 सितंबर की सुबह पिंजौर-बद्दी हाईवे पर सेक्टर-30 टी प्वाइंट के पास हुआ था हादसा
जेएन शौरी अस्पताल के डॉ. विमल शौरी और डॉ. मोहित शौरी ने बताया कि राजवीर नामक एक बेहोश मरीज को उसके दो साथी सुबह करीब नौ बजे लेकर आए थे। निस
Advertisement

Rajveer Jawanda Accident: मशहूर पंजाबी गायक और अभिनेता राजवीर जवंदा की सड़क हादसे में हुई मौत को लेकर नया खुलासा सामने आया है। अब यह साफ हो गया है कि हादसा हिमाचल प्रदेश के बद्दी में नहीं, बल्कि पिंजौर-बद्दी हाईवे पर सेक्टर-30 टी प्वाइंट के पास हुआ था। जवंदा की बाइक के आगे अचानक आवारा पशु (गौवंश) आ गया, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

इलाज में देरी बनी जानलेवा

हादसा 27 सितंबर की सुबह हुआ था। गंभीर रूप से घायल जवंदा को उनके साथियों ने तुरंत जे.एन. शौरी मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल, पिंजौर में भर्ती कराया।

Advertisement

लेकिन आरोप है कि निजी अस्पताल ने इलाज करने से मना कर दिया और सिर्फ प्राथमिक उपचार देकर उन्हें पंचकूला सेक्टर-6 सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं से उन्हें आगे मोहाली के फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, जहां करीब 11 दिनों तक वेंटिलेटर पर रहने के बाद 8 अक्तूबर को उनकी मौत हो गई।

स्थानीय लोगों और मानवाधिकार संगठनों का कहना है कि अगर जवंदा को समय पर उचित इलाज मिल जाता, तो शायद उनकी जान बचाई जा सकती थी।

डॉक्टरों ने दी सफाई—“मरीज बेहोश था, बाहरी चोट नहीं दिखी”

जे.एन. शौरी अस्पताल के डॉक्टर विमल शौरी और मोहित शौरी ने बताया कि राजबीर नामक एक बेहोश मरीज को दो साथी सुबह लगभग 9 बजे अस्पताल लेकर आए थे। डॉ. मोहित ने बताया,  “मरीज के शरीर पर कोई बाहरी चोट नहीं थी। हमने तुरंत इंजेक्शन और दवाइयां देकर करीब 15–20 मिनट तक होश में लाने की कोशिश की, लेकिन वे रिवाइव नहीं हुए। हमें लगा कि मरीज को बड़े अस्पताल में आगे का इलाज मिलना चाहिए, इसलिए हमने रेफर कर दिया।”

  1. WhatsApp Video 2025-10-13 at 1.48.19 PM

डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें उस समय यह नहीं पता था कि घायल व्यक्ति मशहूर पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा हैं। डॉक्टर मोहित ने कहा, “टीवी पर खबरें चलने के बाद ही हमें उनकी पहचान का पता चला।” अस्पताल ने सीसीटीवी फुटेज भी जारी की है, जिसमें घायल व्यक्ति को अस्पताल लाते हुए कुछ लोग दिखाई दे रहे हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दो सांडों की लड़ाई से हुआ हादसा स्थानीय दुकानदारों के अनुसार, हादसे के वक्त सड़क पर दो सांड आपस में लड़ रहे थे, जो अचानक राजवीर की बाइक के सामने आ गए। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया,  “बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई और सवार सड़क पर जा गिरा,” एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया।

पुलिस जांच जारी

पिंजौर थाना प्रभारी बच्चू सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। पुलिस इस बात की भी पड़ताल कर रही है कि हादसे के बाद प्राथमिक चिकित्सा में कोई लापरवाही या देरी तो नहीं हुई।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsLawyers for Human Rights InternationalPunjabi SingerRajveer JawandaRajveer Jawanda AccidentRajveer Jawanda death reportपंजाबी गायकराजवीर जवंदाराजवीर जवंदा मौत रिपोर्टलॉयर्स फॉर ह्यूमन राइट्स इंटरनेशनलहिंदी समाचार
Show comments