मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रिटायर्ड कर्नल के फॉर्म हाउस में निकला अजगर, वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी में छोड़ा

पंचकूला के माणकयां गांव में बुधवार को रिटायर्ड कर्नल के फॉर्म हाउस पर 7 फीट लंबा अजगर निकल आया। अजगर को देख कर्नल ने वाइल्ड लाइफ टीम को सूचना दी। वाइल्ड लाइफ की टीम ने मौके पर पहुंच कर 7...
अजगर के साथ वन्य प्राणी विभाग का कर्मचारी।-हप्र
Advertisement
पंचकूला के माणकयां गांव में बुधवार को रिटायर्ड कर्नल के फॉर्म हाउस पर 7 फीट लंबा अजगर निकल आया। अजगर को देख कर्नल ने वाइल्ड लाइफ टीम को सूचना दी। वाइल्ड लाइफ की टीम ने मौके पर पहुंच कर 7 फीट लंबे अजगर को रेस्क्यू किया। जिसके बाद में वाइल्ड सेंक्चुरी में छोड़ा गया है। पंचकूला के माणक्या गांव में बने फॉर्म हाउस में रहने वाले रिटायर्ड कर्नल सज्जन प्रकाश ने बताया कि वे यहां पर 18 साल से रहते हैं। बुधवार को उनके फॉर्म पर उनके नौकर ने बताया कि यहां पर सांप घूम रहा है। उन्होंने देखा तो पाया कि यह अजगर है। अजगर को देखने के बाद उन्होंने तुरंत वाइल्ड लाइफ टीम को सूचित किया। वाइल्ड लाइफ पंचकूला की टीम सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर सुरजीत के नेतृत्व में मौके पर पहुंचे। टीम ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद अजगर को रेस्क्यू कर लिया। अजगर लंबाई करीब 7 फीट थी। टीम ने अजगर को वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी में छोड़ दिया है।

 

Advertisement

Advertisement
Show comments