पुरानी पेंशन बहाली को लेकर पूटा का सरकार पर निशाना, एसओपी जारी करने की मांग तेज
पंजाब यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (पूटा) ने मंगलवार को पंजाब सरकार पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि तीन वर्ष पहले जारी किए गए अधिसूचना के बावजूद पुरानी पेंशन स्कीम (ओपीएस) लागू करने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया...
Advertisement
पंजाब यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (पूटा) ने मंगलवार को पंजाब सरकार पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि तीन वर्ष पहले जारी किए गए अधिसूचना के बावजूद पुरानी पेंशन स्कीम (ओपीएस) लागू करने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। पूटा ने पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष समिति के साथ एकजुटता प्रकट करते हुए सरकार द्वारा ओपीएस के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) सार्वजनिक न करने पर गहरा रोष व्यक्त किया। पूटा पदाधिकारियों ने कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकार द्वारा अपनी ही अधिसूचना को तीन वर्षों तक लागू न करना कर्मचारियों के विश्वास के साथ धोखा है। संगठन ने सरकार से आग्रह किया कि गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित समारोह के दौरान ओपीएस लागू करने संबंधी एसओपी जारी कर कर्मचारियों की लंबे समय से लंबित मांग को पूरा किया जाए। पूटा ने कहा कि यह गुरु के बलिदान को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। पूटा ने साथ ही घोषणा की कि वह 25 नवंबर को दिल्ली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पुरानी पेंशन स्कीम की विशाल रैली का पूर्ण समर्थन करता है। यूनियन ने शिक्षकों, कर्मचारियों, संगठनों एवं महासंघों से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में शामिल होकर सभी के लिए ओपीएस की मांग को मजबूती दें। पूटा ने स्पष्ट किया कि पेंशन बहाली की लड़ाई अब निर्णायक मोड़ पर है और सरकार को कर्मचारियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए तुरंत एसओपी जारी कर ओपीएस लागू करना चाहिए।
Advertisement
Advertisement
