मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पूटा चुनाव: नौरा, गोयल और अशोक में त्रिकोणीय मुकाबला

पंजाब यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (पूटा) के चुनाव मंगलवार को होने जा रहे हैं, जिसमें लगभग 600 फैकल्टी सदस्य अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस बार मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है, जिससे चुनाव बेहद रोचक हो गया है। पिछले आठ वर्षों...
Gaurav veer sohal ABVP president candidate (2nd from right to left ) show their strength day before in Punjab University in Chandigarh on Saturday. Tribune photo: Vicky
Advertisement

पंजाब यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (पूटा) के चुनाव मंगलवार को होने जा रहे हैं, जिसमें लगभग 600 फैकल्टी सदस्य अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस बार मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है, जिससे चुनाव बेहद रोचक हो गया है।

पिछले आठ वर्षों से सत्ता में बनी अमरजीत नौरा की टीम इस बार भी मैदान में है। नौरा ग्रुप ने अमरजीत नौरा को प्रधान, मृत्युंजय कुमार को सचिव, सिमरन कौर को उपप्रधान, तंजीर कौर को संयुक्त सचिव और दीपक कुमार को कोषाध्यक्ष पद के लिए खड़ा किया है। कार्यकारिणी में केशव मल्होत्रा और रजनी निर्विरोध चुने जा चुके हैं, जबकि अन्य उम्मीदवारों में गौतम बहल, खुशप्रीत बराड़, नितिन अरोड़ा, सुमेधा सिंह, अरुण बंसल, जसप्रीत कौर, सुरिंदर पाल सिंह, विजय कुमार, अमिता सरवाल, दीपक गुप्ता, नीरज अग्रवाल और प्रशांत नंदा शामिल हैं।

Advertisement

नौरा ग्रुप से अलग होकर प्रवीण गोयल ने इस बार अपनी टीम उतारी है। उन्होंने खुद को प्रधान पद के लिए खड़ा किया है, जबकि सुमन सुमी सचिव, सर्वनरिंदर कौर उपप्रधान, विशाल शर्मा संयुक्त सचिव और सोनिया भारद्वाज कोषाध्यक्ष पद के लिए मैदान में हैं। उनकी टीम में गौरव कलोत्रा, मनराज सिंह, शिवानी शर्मा, रजत संधीर, संतोष उपाध्याय, सुप्रीत कौर मान, अनुपम बाहरी, नीलम गोयल और सोनिया शर्मा कार्यकारिणी के लिए चुनाव लड़ रहे हैं।

तीसरी ओर, टीचर्स वॉइस यूनाइटेड फ्रंट से अशोक कुमार प्रधान पद पर चुनाव लड़ रहे हैं। उनकी टीम में जयंती दत्ता (सचिव), सुरूचि आदित्य (उप-प्रधान), पूजा आहुजा (संयुक्त सचिव) और हरमेल सिंह (कोषाध्यक्ष) हैं। कार्यकारिणी में पंकज श्रीवास्तव, सुधीर मेहरा, विनोद कुमार, जगदीश राय, इकरीत बल, विजयपाल सिंह, कुलविंदर सिंह और मिंटो रतन शामिल हैं।

तीनों ही गुट कैस पदोन्नति, पेंशन, पीएचडी इनक्रीमेंट, रिटायरमेंट आयु 65 वर्ष, और पास्ट सर्विस काउंट जैसे मुद्दों को प्रमुखता दे रहे हैं। सत्ता विरोधी भावना के बीच यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बार कौन सा गुट जीत दर्ज करता है।

Advertisement
Tags :
punjab university election'putaपूटा चुनाव
Show comments