पीयू की रैंकिंग में उल्लेखनीय सुधार, एशिया में 276वां स्थान
पंजाब विश्वविद्यालय (पीयू) ने क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स 2026 में अपने ओवरआल परफोर्मेंस में उल्लेखनीय सुधार दर्ज किया है। विश्वविद्यालय का कुल स्कोर 2025 के 31.3 से बढ़कर 2026 में 42.6 हो गया है। यह वृद्धि शिक्षण गुणवत्ता, अनुसंधान विस्तार और वैश्विक सहयोग के क्षेत्रों में विश्वविद्यालय के सतत सुदृढ़ीकरण को दर्शाती है। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि इस वर्ष पीयू ने एशिया में 276वां स्थान प्राप्त किया है। हालांकि संस्थानों की संख्या में वृद्धि के कारण रैंक में मामूली परिवर्तन आया है, परंतु प्रदर्शन संकेतकों में भारी सुधार विश्वविद्यालय की निरंतर प्रगति को स्पष्ट रूप से दर्शाता है। सभी प्रमुख सूचकांकों में सुधार दर्ज किया गया है ।
पीयू में अंतरराष्ट्रीय छात्रों की संख्या में वृद्धि (6.9 से 10.7), आउटबाउंड एक्सचेंज (1.1 से 6.9) तथा इनबाउंड एक्सचेंज (1.9 से 7.6) में भी उल्लेखनीय सुधार दर्ज किया गया।
पीयू की कुलपति प्रोफेसर रेनू विग ने कहा- विश्वविद्यालय ने रिसर्च, शिक्षण गुणवत्ता, संकाय योग्यता, वैश्विक सहयोग, छात्र गतिशीलता और नियोक्ता धारणा जैसे सभी प्रमुख क्षेत्रों में मापनीय प्रगति की है। इन परिणामों से स्पष्ट है कि हमारे शैक्षणिक उत्कृष्टता, अनुसंधान उत्पादकता और अंतरराष्ट्रीय सहभागिता को सुदृढ़ करने के प्रयास सकारात्मक परिणाम दे रहे हैं।'
