मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पीयू के नवनिर्वाचित कौंसिल सचिव ने तोड़े स्टेडियम के ताले

पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस स्टूडेंट्स कौंसिल (पीयूसीएससी) के नवनिर्वाचित सचिव अभिषेक डागर ने सोपू के समर्थकों के साथ कार्यभार संभालने के पहले ही दिन ‘छात्र अधिकारों की रक्षा के लिए’ कड़ी कार्रवाई करते हुए स्टेडियम के ताले तोड़ डाले। अभिषेक डागर...
पंजाब यूनिवर्सिटी के स्टेडियम के ताले तोड़ते कौंसिल सचिव अभिषक डागर व सोपू के समर्थक।
Advertisement

पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस स्टूडेंट्स कौंसिल (पीयूसीएससी) के नवनिर्वाचित सचिव अभिषेक डागर ने सोपू के समर्थकों के साथ कार्यभार संभालने के पहले ही दिन ‘छात्र अधिकारों की रक्षा के लिए’ कड़ी कार्रवाई करते हुए स्टेडियम के ताले तोड़ डाले। अभिषेक डागर ने कहा कि बार-बार की अपील के बावजूद स्टेडियम में सुबह और देर रात तक ताला लगा रहने के कारण छात्रों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। चुनाव प्रचार के दौरान किए गए वादों पर कायम रहते हुए सोपू ने स्टेडियम के ताले तोड़ दिए और छात्रों के प्रवेश के लिये इसे खोल दिया। उन्होंने कहा,‘विश्वविद्यालय प्रशासन को एक कड़े संदेश में यह स्पष्ट कर दिया गया कि बिना किसी औचित्य के छात्रों की पहुंच को प्रतिबंधित करने के किसी भी प्रयास को भविष्य में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’ महासचिव अभिषेक डागर ने कहा, ‘यह सिर्फ़ एक स्टेडियम की बात नहीं-यह छात्रों के लिए ‘स्टैंड लेने’ की बात है। हमने जो भी वादे किए हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा और छात्रों की किसी भी आवाज़ को अनसुना नहीं किया जाएगा।’

Advertisement
Advertisement
Show comments