पीयू का पत्राचार ‘समर्थ’ ऑनलाइन प्रवेश पोर्टल लांच
पंजाब विश्वविद्यालय ने पीयू स्थित दूरस्थ एवं ऑनलाइन शिक्षा केंद्र (सीडीओई) के तहत पत्राचार से विशिष्ट स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए ‘समर्थ’ नाम से ऑनलाइन प्रवेश पोर्टल लांच किया है। कुलपति प्रो. रेणु विग ने इस पोर्टल का शुभारंभ किया। यह पोर्टल पीयू द्वारा देशभर के सीडीओई छात्रों, विशेष रूप से ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों के छात्रों के लिए एक साझा मंच प्रदान करने का प्रयास है। छात्रों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए यह पोर्टल पीयू द्वारा केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत दिल्ली स्थित समर्थ टीम के सहयोग से विकसित किया गया है।
इस लॉन्च के साथ प्रवेश प्रक्रिया सुव्यवस्थित और पूरी तरह से ऑनलाइन हो जाएगी। छात्र केवल कंप्यूटर पर क्लिक कर पंजीकरण, दस्तावेज़ सत्यापन, शुल्क गणना और सुरक्षित सीट आवंटन पूरा कर सकेंगे। छात्रों को हस्ताक्षर प्रक्रिया को भी कंप्यूटर के माध्यम से ही पूरा करना होगा। सभी आवश्यक क्रेडेंशियल अपलोड करने होंगे और एक विशिष्ट आईडी जनरेट हो जाएगी। यह आईडी दूरस्थ शिक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को इस पोर्टल के माध्यम से अपनी डेबिट आईडी बनाने में भी मदद करेगी। किसी भी श्रेणी में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की फीस पूरी तरह से मैप और गणना की जाएगी। फिर पोर्टल पर उपलब्ध कई भुगतान विकल्पों के माध्यम से शुल्क जमा किया जा सकता है। प्रो. रेणु विग ने कहा कि यह पीयू के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और छात्रों के लिए शिक्षा को अधिक सुलभ और कुशल बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। अब प्रवेश प्रक्रिया और अधिक पारदर्शी, तेज़ और परेशानीमुक्त हो जाएगी।
नया शैक्षणिक सत्र शुरू
मनीमाजरा (चंडीगढ़) (हप्र) : पंजाब यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन (सीडीओई) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए दाखिले शुरू कर दिए हैं। पहले ही दिन बृहस्पतिवार को यूनिवर्सिटी पोर्टल पर 29 कार्यक्रमों के लिए बड़ी संख्या में छात्रों ने रजिस्ट्रेशन और आवेदन किए। इनमें यूजी, पीजी, एडवांस डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स शामिल हैं।
ऐसे करें आवेदन : छात्र सीडीओई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यूजीसी-डीईबी की यूनिक आईडी बनाना अनिवार्य है, साथ ही एबीसी आईडी यानी एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट आईडी) भी जरूरी है, जो आधार नंबर, फोन नंबर और ईमेल से बनाई जाती है। चुने गए पीजी कोर्स के लिए एडमिशन नवीनतम लॉन्च किए गए समर्थ-पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा है। यूनिवर्सिटी द्वारा नियमों के अनुसार स्कॉलरशिप और फीस में रियायतें भी दी जाएंगी।
महत्वपूर्ण तिथियां : अंतिम तिथि : अधिकतर कोर्सों के लिए 20 अगस्त तक आवेदन किए जा सकते हैं। बी.ए और बी.कॉम (सेमेस्टर-1) के लिए एडमिशन 1 अगस्त, से शुरू होगा। बी.एड सेमेस्टर-1 के लिए आवेदन 14 जुलाई, से उपलब्ध हैं। एमबीए सेमेस्टर-1 के लिए प्रवेश एंट्रेंस टेस्ट के माध्यम से होगा। इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 17 जुलाई थी जबकि एंट्रेंस टेस्ट की 27 जुलाई को होगा।
सीडीओई की वेबसाइट से लें जानकारी : अधिक जानकारी के लिए छात्र सीडीओई की वेबसाइट पर जाकर पात्रता, कोर्स डिटेल्स और आवेदन की पूरी प्रक्रिया देख सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर : 0172-2534308, 0172-2534302, ईमेल पर संपर्क कर सकते हैं।