मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पूर्वांचल समाज के नेता कृपानंद ठाकुर कांग्रेस में शामिल

सांसद मनीष तिवारी और प्रदेशाध्यक्ष एचएस लक्की ने किया स्वागत
चंडीगढ़ के सेक्टर 35 स्थित कांग्रेस भवन में कृपानंद ठाकुर का स्वागत करते सांसद मनीष तिवारी और अध्यक्ष एच.एस. लक्की। -हप्र
Advertisement
हल्लोमाजरा-बहलाना क्षेत्र से जुड़े पूर्वांचल समाज के प्रमुख नेता कृपानंद ठाकुर रविवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। सेक्टर-35 स्थित कांग्रेस भवन में हुए इस कार्यक्रम में सांसद मनीष तिवारी और चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष एच.एस. लक्की ने उनका पार्टी में स्वागत किया।

ठाकुर ने पिछला नगर निगम चुनाव वार्ड 20 से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लड़ा था और सिर्फ 200 वोटों से हारकर दूसरे स्थान पर रहे थे। कॉलोनियों और गांवों में उनका अच्छा प्रभाव है, खासकर पूर्वांचल समाज में। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि ठाकुर के आने से पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूती मिलेगी और 2026 के निगम चुनावों में फायदा होगा।

Advertisement

एचएस लक्की ने कहा कि कृपानंद ठाकुर की लोगों से सीधी जुड़ाव कांग्रेस की ताकत बढ़ाएगा। मनीष तिवारी ने इसे कांग्रेस की सबको साथ लेने वाली सोच का उदाहरण बताया और कहा कि यह जुड़ाव पार्टी को नई ऊर्जा देगा। कार्यक्रम में कांग्रेस के कई कार्यकर्ता, नेता और स्थानीय लोग मौजूद रहे।

 

 

 

Advertisement
Show comments