ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Punjabi Sabha पंजाबी सभा के शिविर में 86 ने किया रक्तदान

विधायक शक्ति रानी शर्मा, नगर परिषद चेयरमैन कृष्ण लाल लांबा ने की शिरकत
पिंजौर हेल्थ सेंटर में रविवार को रक्तदान शिविर में विधायक, मेयर एवं अन्य मेहमान रक्तदाताओं के साथ। -निस।
Advertisement
पिंजौर, 16 फरवरी (निस)

पंजाबी सभा, अरोड़ा-खत्री (पिंजौर) द्वारा स्थानीय प्राइमरी हेल्थ सेंटर में स्वर्गीय विनोद ओबरॉय की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें नागरिक अस्पताल, सेक्टर-6 (पंचकूला) की ब्लड बैंक टीम ने 86 यूनिट रक्त एकत्रित किया। कैम्प में मुख्य अतिथि के तौर पर कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा जबकि नगर परिषद चेयरमैन कृष्ण लाल लांबा, पार्षद सौरभ गुप्ता, पवन, सोहन लाल आहूजा, पीयूष पुंज ने भी शिरकत की। सभा चेयरमैन नरेन्द्र खन्ना ने कहा कि रक्तदाता अपना रक्त देकर किसी की भी जान बचा सकता है क्योंकि रक्त का कोई अन्य विकल्प नहीं है। सभा चीफ पेट्रन मोहिंदर कक्कड़ ने सभी रक्तदाताओं, मेहमानों का धन्यवाद किया। सभा प्रधान चरणजीत कोहली, महासचिव पंकज गांधी ने रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह भेंट किए। उप चेयरमैन प्रवीन आहूजा ने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें बैज लगाये। इस अवसर पर भूषण मदान, एचसी कालरा, दीपक गुलाटी, संदीप दुआ, यशपाल ढल, महेश मागो, शेरचंद चावला, हितेश पाहवा, सोनिया विज, नीलम मदान आदि भी उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
pinjor