ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पंजाबी और सूफी गीतों ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध

रोज फेस्टिवल का दूसरे दिन भी कलाकारों ने जमाया रंग
People at the Rose Festival at Rose Garden, Sector 16, Chandigarh on Saturday. TRIBUNE PHOTO: RAVI KUMAR
Advertisement

Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 22 फरवरी (हप्र)

तीन दिवसीय चंडीगढ़ रोज फेस्टिवल के दूसरे दिन शनिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम में बलबीर के सूफियाना और लोपोके ब्रदर्स के पंजाबी संगीत शो ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। रोज फेस्टिवल में दि टिब्यून मीडिया पार्टनर है। शनिवार को चंडीगढ़ संगीत नाटक अकादमी द्वारा आयोजित बलबीर एंड ग्रुप पंजाबी म्यूजिकल शो और लोपोके ब्रदर्स के पंजाबी म्यूजिक शो ने रोज गार्डन के मुख्य मंच पर अपने प्रदर्शन से दर्शकों को बांधे रखा। लोपोके ब्रदर्स के सांस्कृतिक प्रदर्शन के दौरान अमित कुमार आयुक्त एमसी मुख्य अतिथि थे। जबकि सूफी बलबीर के सूफियाना गायन के दौरान तरुणा मेहता उपमहापौर मुख्य अतिथि थीं।

रोज फेस्टिवल में शनिवार को कई आकर्षण थे। रोज प्रिंस और रोज प्रिंसेस और फिर फोटोग्राफी प्रतियोगिता में लोगों ने उत्साह दिखाया । इसके बाद देश के विभिन्न हिस्सों से आए विभिन्न नृत्य समूहों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसके अलावा मुख्य आकर्षण रोज गार्डन में आयोजित मिस्टर एंड मिसेज रोज प्रतियोगिता रही। इसके अलावा नॉर्थ जोन कल्चर सेंटर के कलाकारों और स्कूलों और कॉलेजों के अन्य स्थानीय कलाकारों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। दूसरे दिन पंजाब के पारंपरिक लोक नृत्य भांगड़ा, पारंपरिक लोक नृत्य नगाड़ा और राजस्थान के पारंपरिक लोक नृत्य घूमर सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं और शो भी आयोजित किए गए। इस मौके पर रोज प्रिंस और रोज प्रिंसेस प्रतियोगिता के दौरान प्रेरणा पुरी, आईएएस मुख्य अतिथि थीं। रोज प्रिंस विजेता अयांश सिंह और उपविजेता रूद्र शर्मा रहे। इसी प्रकार अनुराधा एस चगती, सचिव आतिथ्य, यूटी चंडीगढ़ रोज किंग और रोज क्वीन वरिष्ठ नागरिक प्रतियोगिता के दौरान मुख्य अतिथि थीं। रोज किंग विजेता डॉ. वजीर चंद्र गुप्ता और रोज क्वीन विजेता प्रकाश कौर अहलूवालिया रही। जबकि बेस्ट कपल में प्रथम. डॉ. सुभाष चंद्र गुप्ता और श्रीमती कुसुम लता गुप्ता और द्वितीय कर्नल शशि कुमार और श्रीमती रजनी सलवान रहे।

राजीव वर्मा करेगें विजेताओं को पुरस्कृत

राजीव वर्मा, आईएएस, मुख्य सचिव, रविवार को दोपहर 3 बजे हरप्रीत कौर बबला मेयर और अमित कुमार कमिश्नर, एमसी, चंडीगढ़ की उपस्थिति में रोज फेस्टिवल के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरित करेंगे।

आज ये कार्यक्रम रहेंगे मुख्य आकर्षण

सुबह 10 बजे बंगाली कलाकारों का प्रदर्शन, 10.30 बजे ऑन द स्पॉट पेंटिंग, 11 बजे अंताक्षरी प्रतियोगिता, दोपहर 3 बजे समापन समारोह और पुरस्कार वितरण, शाम 5 बजे अतुल दुबे और समूह द्वारा गीत और गजल, शाम 6.30 बजे नवीन नीर एवं समूह द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा।

 

 

Advertisement