मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मुफ्त बिजली का झांसा देकर पंजाब को किया बिजली मुक्त : एनके शर्मा

जीरकपुर, 12 जून (हप्र) शिरोमणि अकाली दल के महासचिव एनके शर्मा ने बिजली आपूर्ति के मुद्दे पर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की सरकार को घेरते हुए कहा कि लोगों को मुफ्त बिजली का झांसा देने वाली सरकार ने आज पंजाब...
Advertisement

जीरकपुर, 12 जून (हप्र)

शिरोमणि अकाली दल के महासचिव एनके शर्मा ने बिजली आपूर्ति के मुद्दे पर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की सरकार को घेरते हुए कहा कि लोगों को मुफ्त बिजली का झांसा देने वाली सरकार ने आज पंजाब को बिजली मुक्त कर दिया है। गेटवे ऑफ पंजाब के नाम से प्रसिद्ध जीरकपुर में कई-कई घंटे बिजली नहीं आ रही है। लोगों को जीना दुश्ववार हो गया है। जीरकपुर में बृहस्पतिवार को यहां के 31 वार्डों के प्रतिनिधि बिजली समस्या को लेकर पूर्व विधायक के पास पहुंचे। ग्रीन होम सोसायटी के अध्यक्ष बावा राम जंजुआ ने बताया कि उनकी सोसायटी में 12-12 घंटे के बिजली कट लग रहे हैं। कोई सुनवाई करने वाला नहीं है। ढकौली से आए दिनेश भारद्वाज ने कहा कि मोबाइल एप या ऑनलाइन शिकायत करने के बाद कॉल सेंटर वाले तीन घंटे तक उसे आगे ट्रांसफर नहीं करते हैं। अमोलक एनकलेव निवासी अमनदीप सैनी व कई अन्यों ने बताया कि नाभा साहिब के एरो होम में पिछले दिनों तीन दिन तक बिजली आपूर्ति ठप रही। शर्मा ने कहा कि अगर बिजली की आपूर्ति में सुधार नहीं किया गया तो यहां के लोगों के साथ मिलकर जल्द ही बिजली बोर्ड के दफ्तर का घेराव किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement