मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Punjab University गैर-शिक्षण स्टाफ चुनाव, हनी ठाकुर बने अध्यक्ष...राजीव और वरिंदर निर्वाचित

Punjab University गैर-शिक्षण स्टाफ चुनाव, हनी ठाकुर बने अध्यक्ष...राजीव और वरिंदर निर्वाचित
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस

चंडीगढ़, 15 जनवरी

Advertisement

पंजाब विश्वविद्यालय (गैर-शिक्षण) स्टाफ एसोसिएशन (PUSA) के 2025 चुनाव के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। 14 जनवरी को हुए मतदान के बाद आज सुबह 11:30 बजे वोटों की गिनती पूरी हुई। इस चुनाव में कई पदाधिकारी बिना प्रतिद्वंद्विता निर्वाचित हुए, जबकि कुछ पदों पर मुकाबला हुआ।

मुख्य पदाधिकारी: अध्यक्ष: हनी ठाकुर (बिना प्रतिद्वंद्विता निर्वाचित), सीनियर उपाध्यक्ष: राजीव कुमार (प्रिंस) (निर्वाचित), उपाध्यक्ष: वरिंदर सिंह (निर्वाचित), महासचिव: दीपक शर्मा (बिना प्रतिद्वंद्विता निर्वाचित), सचिव: सुरिंदर पाल सिंह (बिना प्रतिद्वंद्विता निर्वाचित), प्रचार सचिव: गुरजंत सिंह (बिना प्रतिद्वंद्विता निर्वाचित), वित्त सचिव: राज कुमार (राजू) (बिना प्रतिद्वंद्विता निर्वाचित)

कार्यकारिणी सदस्य:

अधिकारी संवर्ग: राजेश मित्तल (बिना प्रतिद्वंद्विता निर्वाचित), सुपरिंटेंडेंट संवर्ग: बलजीत सिंह (बिना प्रतिद्वंद्विता निर्वाचित), मनजीत सिंह (बिना प्रतिद्वंद्विता निर्वाचित)

सीनियर असिस्टेंट संवर्ग: डॉ. आकाश खोसला, अनीता शर्मा, अजय पाल, मनिक कपूर, मीनू, सुशील कुमार, विपुल बत्रा (सभी बिना प्रतिद्वंद्विता निर्वाचित)

क्लर्क संवर्ग: अमित गुलाटी, बलविंदर सिंह, हरपाल सिंह, सुरिंदर सिंह

चुनाव प्रक्रिया की देखरेख रिटर्निंग ऑफिसर और डिप्टी रजिस्ट्रार (कॉलेज) सुरजीत सिंह ठाकुर ने की। इस शांतिपूर्ण चुनाव में स्टाफ सदस्यों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत किया।

Advertisement
Tags :
Chandigarh NewsElection 2025Honey ThakurPanjab UniversityPanjab University Non-Teaching Staff Election
Show comments