पंजाब विश्वविद्यालय और यूटीसीए के बीच एमओयू, क्रिकेट को मिलेगा नया आयाम
क्षेत्र में खेल अधोसंरचना और क्रिकेट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पंजाब विश्वविद्यालय (पीयू) और यूटी क्रिकेट एसोसिएशन (यूटीसीए) के बीच बृहस्पतिवार को समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए। यह एमओयू पीयू रजिस्ट्रार प्रो. वाई.पी. वर्मा और यूटीसीए सचिव देवेंद्र...
क्षेत्र में खेल अधोसंरचना और क्रिकेट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पंजाब विश्वविद्यालय (पीयू) और यूटी क्रिकेट एसोसिएशन (यूटीसीए) के बीच बृहस्पतिवार को समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए। यह एमओयू पीयू रजिस्ट्रार प्रो. वाई.पी. वर्मा और यूटीसीए सचिव देवेंद्र शर्मा द्वारा साइन किया गया।
समझौते के तहत पीयू अपने क्रिकेट ग्राउंड को उन्नत करेगा, जिसमें फेंसिंग, चेंजिंग रूम, टॉयलेट, स्टोरेज सुविधा, सिंचाई प्रणाली, कैमरा स्टैंड और लाइटिंग शामिल होगी। वहीं, बीसीसीआई से मान्यता प्राप्त एकमात्र संस्था यूटीसीए पिचों और नेट्स की देखरेख करेगी, जिससे वर्षभर उच्च स्तरीय अभ्यास और मैचों की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। एमओयू में संयुक्त रूप से क्रिकेट प्रशिक्षण मॉड्यूल, कोचिंग सर्टिफिकेशन, फिटनेस व स्पोर्ट्स मैनेजमेंट जैसे अकादमिक कार्यक्रम भी शामिल हैं। दोनों संस्थान प्रशिक्षकों, फिजियोथेरेपिस्ट और खेल वैज्ञानिकों जैसी
मानव संसाधन विशेषज्ञताओं को भी साझा करेंगे।
इस अवसर पर यूटीसीए अध्यक्ष संजय टंडन ने कहा कि यह समझौता चंडीगढ़ को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैचों का केंद्र बनाने की दिशा में अहम कदम है। वहीं, पीयू कुलपति प्रो. रेनू विग ने कहा कि इस सहयोग से विश्वविद्यालय के छात्र-खिलाड़ियों को आधुनिक प्रशिक्षण और करियर के नए अवसर मिलेंगे।
कार्यक्रम में सीए आलोक कृष्ण, हरि सिंह खुराना, डॉ. मीनाक्षी गोयल, प्रो. जगत भूषण, डॉ. विक्रम नैयर, प्रो. राकेश मलिक, डॉ. डॉली, प्रो. अमित चौहान, प्रो. नमिता गुप्ता और गिरीश भनोट भी उपस्थित रहे।