ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पंजाब पैंथर्स और सिटी चैलेंजर्स ने जीते मुकाबले

चंद्रशेखर आजाद टी20 टूर्नामेंट
पंचकूला में रविवार को हरतेजस्वी कपूर को ‘मैन ऑफ़ द मैच’ का पुरस्कार देते मुख्य अतिथि दैनिक ट्रिब्यून के संपादक नरेश कौशल। साथ हैं यूटीसीए के अध्यक्ष संजय टंडन व अन्य। - हप्र
Advertisement

पंचकूला, 9 फरवरी (हप्र)

चंद्रशेखर आज़ाद टी20 टूर्नामेंट में पंजाब पैंथर्स ने मनोहर मैवरिक्स के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में चार विकेट से जीत दर्ज की। यूटी क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित यह मैच रविवार को ताऊ देवीलाल क्रिकेट स्टेडियम, पंचकूला में खेला गया। पहले गेंदबाजी का फैसला करते हुए पंजाब पैंथर्स ने मनोहर मैवरिक्स को 20 ओवर में 189/4 के स्कोर पर रोक दिया, जिसमें दुष्यंत थमन (40) और अभिजीत गर्ग (36) ने शानदार पारियां खेलीं।

Advertisement

लक्ष्य का पीछा करते हुए पैंथर्स की टीम 116/5 के संकट में थी, लेकिन अंकित कौशिक की नाबाद (27 गेंदों में 60 रन) की पारी ने टीम को जीत दिलाई। कप्तान मनन वोहरा ने भी (31 गेदों में 54 रन) की अहम पारी खेली। टीम ने छह विकेट खोकर दो गेंद शेष रहते लक्ष्य साध लिया।

दिन के दूसरे मुकाबले में सिटी चैलेंजर्स ने तलानोआ टाइगर्स को 42 रनों से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए, सिटी चैलेंजर्स ने मोहम्मद अर्सलान खान (28 गेदों में 63 रन) की विस्फोटक पारी की बदौलत 171/9 का स्कोर खड़ा किया। विपक्षी टीम के लिए विषु कश्यप (4/22) सबसे सफल गेंदबाज रहे। जवाब में टाइगर्स की टीम हरतेजस्वी कपूर (3/24), अनिरुद्ध (2/20) और अमृत लुबाना (2/22) की कसी हुई गेंदबाजी के आगे संघर्ष करती नजर आई और 18.3 ओवर में 129 रन पर ऑलआउट हो गई। हालांकि, रज अंगद बावा ने 39 रन की जुझारू पारी खेली, लेकिन टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे, जिससे सिटी चैलेंजर्स ने एकतरफा जीत दर्ज की।

हरतेजस्वी कपूर मैन ऑफ द मैच, दैनिक ट्रिब्यून के संपादक नरेश कौशल ने किया सम्मानित

यूटी क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित और बीसीसीआई से सम्बद्ध टीडीएल क्रिकेट स्टेडियम, सेक्टर-3, पंचकूला में चल रहे चन्द्र शेखर आज़ाद टी-20 टूर्नामेंट में हरतेजस्वी कपूर (3 विकेट/20 रन) को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दैनिक ट्रिब्यून के संपादक नरेश कौशल ने उन्हें ‘मैन ऑफ़ द मैच’ का पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर यूटी क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय टंडन, संयुक्त सचिव रविन्द्र सिंह, डेनियल बनर्जी, शीर्ष सदस्य शरणजीत सिंह और सिटी चैलेंजर्स और तालानोआ टाइगर्स की दोनों टीमों के खिलाड़ी भी टीडीएल क्रिकेट स्टेडियम पंचकूला में मौजूद थे।

Advertisement