ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Punjab News प्रिंसिपलों के प्रमोशन कोटे में बढ़ोतरी से शिक्षकों में खुशी

अधिसूचना जल्द जारी करने की मांग
Advertisement
मोहाली, 16 अप्रैल (निस)

पंजाब सरकार द्वारा स्कूल प्रिंसिपलों की नियुक्ति में प्रमोशन कोटा 50% से बढ़ाकर 75% किए जाने के फैसले को जनरल कैटेगरी वेलफेयर फेडरेशन पंजाब ने सराहा है।

Advertisement

फेडरेशन के प्रधान सुखबीर सिंह, जरनैल सिंह बराड़, जसवीर सिंह गड़ांग, रंजीत सिंह सिद्धू, सुरिंदर कुमार सैनी और कपिल देव पराशर सहित अन्य नेताओं ने इसे शिक्षकों के हक में लिया गया स्वागतयोग्य निर्णय बताया। उनका कहना है कि यह फैसला लंबे समय से लटके उस मुद्दे को सुलझाता है, जिससे सैकड़ों शिक्षक बिना प्रमोशन के रिटायर हो चुके हैं।

फेडरेशन ने याद दिलाया कि कांग्रेस सरकार ने 2018 में कोटा घटाया था, जिसके खिलाफ लंबे समय से संघर्ष किया जा रहा था। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रधान के घर के बाहर प्रदर्शन की चेतावनी देने के बाद अमन अरोड़ा ने कार्रवाई का आश्वासन दिया था।

फेडरेशन और ज्वाइंट एक्शन कमेटी पंजाब ने सरकार से मांग की है कि इस निर्णय की अधिसूचना जल्द जारी की जाए ताकि स्कूलों में रिक्त प्रिंसिपल पदों पर नियुक्तियां शुरू हो सकें।

 

Advertisement