मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Punjab High Court Bomb Threat : हाई कोर्ट में मचा हड़कंप, बम की धमकी से अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां

हाई कोर्ट को बम की धमकी वाला ईमेल मिला, तलाशी में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गयी
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट।
Advertisement

High Court Bomb Threat : पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट को बुधवार को एक ई-मेल प्राप्त हुआ, जिसमें परिसर में बम रखे होने की धमकी दी गई थी। ईमेल मिलने के बाद, अदालत प्रशासन ने तुरंत चंडीगढ़ पुलिस को सूचित किया जिसने परिसर में तलाशी ली। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान परिसर में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गयी। उन्होंने बताया कि हाई कोर्ट को धमकी भरा ई-मेल मिलने की सूचना प्राप्त होने के बाद पुलिस ने बम निरोधक दस्ता, तोड़फोड़ निरोधक दल और श्वान दस्ते को तैनात किया।

Advertisement

चंडीगढ़ पुलिस के उप मंडलीय पुलिस अधिकारी (मध्य) उदयपाल सिंह ने बताया, ‘‘ हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार को एक ईमेल प्राप्त हुआ, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। बम निरोधक दल और तोड़फोड़ निरोधक दल ने तलाशी ली। कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।'' इसी तरह की धमकी मई में भी मिली थी लेकिन उस समय भी तलाशी के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था।

Advertisement
Tags :
bomb threat emailChandigarh policecourt administrationDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHigh Court bomb threatHindi Newslatest newsPunjab and Haryana High Courtpunjab newsPunjab Policeदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार