Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पंजाब सरकार ने शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में किया बड़ा बदलाव

विधायक ने डेराबस्सी के 7 स्कूलों में विकास कार्यों का किया उद्घाटन, कहा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

जीरकपुर, 30 अप्रैल (हप्र)

राज्य में चल रहे पंजाब शिक्षा क्रांति अभियान के तहत विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने बुधवार को डेराबस्सी हलके के छह सरकारी स्कूलों में 1 करोड़ 11 लाख 57 हजार 900 रुपए की लागत के बुनियादी ढांचे के विकास कार्यों का उद्घाटन किया, जिसका उद्देश्य वर्तमान समय में विद्यार्थियों को आधुनिक शैक्षणिक बुनियादी ढांचा सुविधाएं प्रदान करके शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाना है। रंधावा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा स्कूलों में अपग्रेड किए गए अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे से विद्यार्थियों को बहुत लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार ने पंजाब को रंग-बिरंगा बनाने के उद्देश्य से शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में बहुत बड़ा बदलाव किया है।

Advertisement

गांव ढकोला, जीरकपुर के सरकारी प्राइमरी स्कूल में 12 लाख 6 हजार रुपए की लागत से तीन आधुनिक क्लासरूम अपग्रेड और अन्य स्कूल कार्य विद्यार्थियों को समर्पित किए गए। गांव ढकोली, जीरकपुर के सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल में 15 लाख 2 हजार रुपए की लागत से तीन आधुनिक क्लासरूम विद्यार्थियों को समर्पित किए गए। इसी तरह गांव बलटाना के सरकारी प्राइमरी स्कूल और हाई स्कूल में 45 लाख 92 हजार 900 रुपए के विकास कार्य विद्यार्थियों को समर्पित किए गए, जिसमें पांच आधुनिक क्लासरूम और चारदीवारी और अन्य विकास कार्य विद्यार्थियों को समर्पित किए गए। इसके बाद सरकारी प्राइमरी स्कूल जीरकपुर में 10.68 लाख रुपए की लागत से दो आधुनिक क्लासरूम विद्यार्थियों को समर्पित किए गए, इसी तरह सरकारी प्राइमरी स्कूल गांव नगला, जीरकपुर में 18.34 लाख रुपए की लागत से दो आधुनिक क्लासरूम विद्यार्थियों को समर्पित किए गए। अंत में हलका विधायक रंधावा ने सरकारी एलीमेंट्री स्कूल गांव किशनपुरा में 9.55 लाख रुपए की लागत से आधुनिक क्लासरूम विद्यार्थियों को समर्पित किए। इन स्कूलों के दौरे के दौरान रंधावा ने बताया कि ढकोली स्कूल में 8 नए अध्यापकों की भर्ती की गई है तथा किशनपुरा स्कूल में तीन अध्यापकों को स्थायी किया गया है। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के मुखिया, विद्यार्थी व उनके अभिभावकों के अलावा गांव के पंच-सरपंच, समिति अध्यक्ष, एमसी, पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष व पूरी टीम

मौजूद थी।

Advertisement
×